Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts

Saturday, July 18, 2020

Kangana Ranaut Claims Aditya Chopra Threatened Her for Refusing Sultan



Mumbai, India: Kangana Ranaut has claimed that Yash Raj Films head Aditya Chopra allegedly threatened her for rejecting his 2016 production Sultan, which starred Salman Khan and Anushka Sharma in lead roles.


In an interview with Republic TV, Kangana said that she did not want to work with Khans after delivering a blockbuster in Tanu Weds Manu Returns on her own. "The director came to my house and narrated the script. I had a meeting with Aditya Chopra... just so that I could express my apologies in person and he was fine at the time. But later a news piece came out saying 'Kangana said No to Sultan'. And then he messaged me, 'How dare you? You say No to me'. And then he told me, 'You are finished'," Kangana said.

For the uninitiated, Sultan had been in news more for its leading lady rather than Salman Khan. Earlier it was rumoured that Deepika Padukone turned down the offer citing date issues. Then it was reportedly Kangana who rejected the movie, as ‘Sultan’s dates were clashing with Vishal Bharadwaj’s ‘Rangoon’ and she chose the latter.

In 2016, Anushka Sharma eventually starred alongside Salman Khan. Directed by Ali Abbas Zafar, the film revolves around a wrestler who comes from a self-imposed retirement to win back the love of his life. The movie became one of the biggest blockbusters of that year, reportedly earning around rs 623.33 crores worldwide.

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Aditya Chopra denied Shekhar Kapoor's allegations



Mumbai, India: Bandra Police on Saturday recorded the statement of Yash Raj Films head Aditya Chopra as part of their investigation of Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death. The producer-director was at the  Versova police station for over four hours, police said.

Sushant Singh Rajput was found dead at his apartment in Mumbai on June 14. The 34-year-old actor died by suicide, police say. The police are investigating allegations that professional rivalry, apart from clinical depression, drove him to suicide. Statements of over 34 people, including family, friends, co-stars and close aides have been taken in the investigations ordered by the Maharashtra government into the actor's shock death. The police are investigating allegations that professional rivalry, apart from clinical depression, drove him to suicide.

On Friday, the Mumbai Police recorded statement of the actor's psychiatrist, Dr Kersi Chavda, to know about the actor's medical history, his recent mental state before his death and about the changed dosages of medicines. Apart from Dr Chavda, statements of three other doctors have also been recorded by the Bandra police.

Actor Rhea Chakraborty- a close friend of Sushant Singh Rajput- had on Thursday requested Home Minister Amit Shah to order the CBI to investigate the case. Tagging Mr Shah in a post on Instagram, Rhea Chakraborty said that she "only wanted to understand what prompted him to take the step".

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, however, has ruled out his government is considering to request for a CBI probe in the case. "There was no need to give the case to the CBI. Our police officials are capable and doing the inquiry in right way. We are also examining the angle of business rivalry," Mr Deshmukh said.

Sushant Singh Rajput debuted in the 2013 film 'Kai Po Che' and went on to do several films, including 'PK', 'Kedarnath', 'Sonchiriya' and 'Chhichhore' - one of his last films that was widely appreciated. His death led to a deluge of tribute and recriminations on social media involving the Hindi film industry, which has been battling allegations of nepotism and cliques.

Covid19: Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan, daughter Aaradhya in Hospital



Mumbai, IndiaMiss World 1994 and well known Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya Bachchan, who tested COVID-19 positive, have been hospitalised. Aishwarya and Aaradhya complained of throat pain and mild fever. The BMC team reached at their residence Jalsa and then both were shifted to Nanavati Hospital in different ambulances. Meanwhile,  Amitabh Bachchan and his actor-son Abhishek are recuperating in an isolation ward in the same hospital. Here’s everything the actor has to say about her daughter Aaradhya Rai Bachchan.

Earlier, informing everyone about Aishwarya and Aaradhya being coronavirus positive, Abhishek Bachchan had tweeted, "Aishwarya and Aaradhya have also tested COVID-19 positive. They will be self quarantining at home. The BMC has been updated of their situation and are doing the needful.The rest of the family including my Mother have tested negative. Thank you all for your wishes and prayers".

On July 11, Amitabh Bachchan tested positive for coronavirus and was admitted to Mumbai’s Nanavati hospital with mild symptoms. The actor took to Twitter to share the news with his fans. He wrote, "I have tested CoviD positive ..  shifted to Hospital  .. hospital informing  authorities .. family and staff undergone tests , results awaited .. All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested!"

Soon after Amitabh confirmed the news on Twitter, his son Abhishek also tested positive for COVID-19. He informed everyone about the same via a tweet: "Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you," he wrote.


Saturday, July 11, 2020

विकास दुबे के साम्राज्य का अंत और प्रकाश झा की फिल्म अपहरण का वो कभी न भूलने वाला दृश्य!



- मनीष सिंह
प्रकाश झा की मूवी आयी थी- “अपहरण”. एक गाँधीवादी फ्रीडम फाइटर का बेटा अपराधी बन जाता है. सबसे बड़ा गैंग्स्टर, मगर अब कानून पीछे है, संरक्षक खिलाफ हो चुके हैं। मौत सर पर है 
        
-"बाबूजी, आप?"
-"हाँ बेटा, तुम्हारी याद आ रही थी"
-बेटा विव्हल हो जाता है "कितना देर कर दिये बाबूजी.. आप पहले कभी...!!"
-"गलती हो गयी न बेटा, उसी की तो सजा भुगत रहे हैं"

बेटा बाप का हाथ पकड़ लेता है-“ मगर हम का करें बाबूजी, कौन सा सजा भुगत लें की सारा किया मिट जाये हमारा... साफ हो जाये जिन्दगी का सलेट बाबूजी..” आंसू पोंछता है-“ एक बार हमको अहसास दिया होता .. तो इतना दूर थोड़ी न आते हम ..” बैठकर जार जार रोने लगता है “हम का करें?? .. हम का करें??? 

ऊत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, कभी राजनैतिक चेतना और नेतृत्व का गढ़ थे। क्रांति और मुखालफत की भूमि के युवा जिस दौर में दाउद और छोटा राजन के गैंग के गुर्गे बन रहे थे, जब श्रीप्रकाश शुक्ला, मुन्ना बजरंगी अपने सुनहरे दौर में थे, उस दौर को दिखाती इस फिल्म का ये सीन रुला देता है.

युवाओ के भटकाव का दौर खत्म नही हुआ है। अपराध और उंसके राजनीतिक सरंक्षण ने एक चारागाह खड़ा कर दिया है जिससे होकर अमीरी और ताकत का शार्टकट गुजरता है। इससे निकल कर कुछ बाहुबली विधानसभा और सन्सद तक जरूर गए है, मगर ज्यादातर का जीवन अपराध की अंधेरी गलियों और जेल की कोठरियों के बीच खत्म हो जाता है। जाति और धर्म में बंटे इस समाज मे क्राइम का रास्ता धर्मनिरपेक्ष है, हर युवा के लिए खुला द्वार है। 

इसलिए अपहरण बंद नही हुआ है, बल्कि हिंदी पट्टी के युवा ने अब देश का अपहरण कर लिया है। संसद में बहुमत का आधा इन अभिशप्त राज्यों से आता है। भटके, गरीब, कुंठित, बेरोजगार, और वर्थलेस होने की हीनता से ग्रस्त लोगो ने धर्म और देश और दबंगई की पताका थाम रखी है। तमाम बेवकूफियो को सडको पर फैलाते हैं, और थोकबन्द वोट करते हैं। सत्ता का संरक्षण इन्हें ताकत का नशीला अहसास दे रहा है।

मूढ़ता से सत्ता और सत्ता से मूढ़ता-  के प्रयोग की लेबोरेट्री का चूहा बन चुके हिंदी पट्टी के अधिकांश युवा, अब चाहे हिन्दू हो या मुस्लमान, हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियत की जड़े कुतर रहे हैं। ये भयभीत रहने और नफरत करने और दादागिरि के इतने ट्रेंड हो गये हैं, कि हमला करने या प्रतिक्रिया के अग्रिम हमले के लिए सदा उतारू रहते हैं। मध्ययुग के कबायली लड़ाको की तरह नींद में भी हथियार तानकर सोते हैं। घोड़ा कब दब जाए, ठिकाना नही। 

नशा और एड्रीनेलिन फटने पर सिवाय विनाश और पछतावे के, इन्हें कुछ नही मिलेगा। मगर अपहृत हिंदुस्तान भी इनके साथ बर्बाद होगा। हिंदी पट्टी के ये “अभिशप्त युवा” हैं- जैसा रविश कुमार ने कहना शुरू किया है।

रोकने वाला कौन है? समाज, पुलिस, सरकार ..? नही सम्भव नही है। जिन्हें उनके बापों ने नहीं रोका, माताओं ने धर्म और जात का सैनिक बनने को प्रोत्साहित किया, बाहुबली कहलाने का आनंद लिया, तो किसी और की जिम्मेदारी क्यों मानी जाये।
बाबूजी जार जार रोते बेटे के आंसू पोंछते है “कोई बात नहीं बेटा, तू जैसा भी है , मेरा है। और सुन.. पश्चाताप मत कर, हो सके तो प्रायश्चित कर"।  बेटा बात गांठ बांध लेता है. जाकर अपने पोलिटिकल बॉस को मार देता है, पुलिस बेटे को गोली मार देती है. बाप की पहनाई शाल उड़कर गिरती है, कफ़न हो जाती है। 

अंतिम सीन में बाप मुर्दाघर में दस्तखत करता है. बेटे की लाश की रिलीज लेनी है. लाश के माथे पर हाथ फेरता है. वो रोता नही, शक्ल देखकर मै रो पड़ता हूँ.     

फ्रेम में जलती हुई चिता है .. और अकेला बाप
फिल्म खत्म होती है. 

Wednesday, July 8, 2020

फूल और कांटे: 29 साल बाद अजय देवगन की फिल्म का ये पोस्टमार्टम आपको जरूर पसंद आएगा !

- सत्येंद्र सत्यार्थी
फूल और कांटे नामक फिल्म देख ली। मुझे इस फिल्म को देखने में 4 दिन लगे, हालाकि नल्ला हू और बरसात का मजा ले रहा पर फिर भी भयानक बारिश में भी चार दिन लग गया। यह फिल्म रिलीज़ हुई थी नवंबर 1991 में। फिल्म की कहानी को लिखा था इकबाल दुर्रानी ने और डायरेक्ट किया था कुकु कोहली ने। नेपोटाइज्म से फिल्मों में घुसे अजय देवगन की यह पहली फिल्म थी। यह फिल्म ने अपनी लागत से 4 गुना पैसा कमाया था। यह तो हो गई मोटी बात अब फिल्म की बात करते हैं।

पहला फेस :- इस फिल्म में बिल्कुल समझ नहीं आता कि अजय और पूजा कौन से डिग्री कॉलेज में पढ़ते हैं जहां उंडर ग्रेजुएशन के लौंडे लौंडिया इतने मैच्योर टाइप दिखते की चरस गांजा बेचते, और कॉलेज से निकलते ही शादी कर बच्चा जन लेते क्यों कि सामान्य स्नातक किसी भी ठीक स्टूडेंट की 20-21 साल में पूरी हो जाती । कास्ट सिस्टम जैसी चीज आड़े ही नहीं आती पता नहीं यह कॉलेज भारत में होता या सूर्य पर ।

उनके कॉलेज का एक बात और समझ नहीं आया कि आखिर कौन से प्रोफेसर ऐसे होते जो लड़के लड़कियों की सेटिंग करवाते, क्या भारत में ऐसा कोई कॉलेज है ? मेरी जानकारी के तो नहीं है । इस फिल्म में दिखाया गया कॉलेज बिल्कुल जो जीता वही सिकंदर के स्कूल या कॉलेज (आज तक समझ नहीं आया उसने स्कूल होता है या कॉलेज) की तरह ही है ।

दूसरा फेज:- इस फिल्म कॉलेज के अंदर जो छिछोरा पंती दिखाई गई है एक ज़ीरो कौड़ी कि है मतलब इतना वाहियात और जाहिलों टाइप का कैसे दिखाया जा सकता, दारूबाज, सुत्ता बाज, फेमिनाजिया आखिर इस फिल्म पर केस क्यों भी करती, इसमें लड़की को उपभोग की वस्तु की तरह दिखाया गया है और लड़की की तरफ लड़के का अप्रोच क्रिमिनल एक्ट में गिना जाता जैसे लड़की को बार बार फ्लाइंग किस देना, हॉस्टल में घुस उसके हर दीवार पर नाम के साथ आई लव यू लिखना इत्यादि, मुझे लगता है नब्बे में आयी ये फिल्म भारत के अशिक्षित समाज में अनेक अपराधों के लिए जिम्मेदार बनी होगी क्योंकि इसमें इस तरह का सीन डाला गया था जो हज़म नहीं होता। इस फिल्म में नारी को लेकर एक गलत चीज और दिखाई गई है बोली गई है वो मुझे समझ नहीं आती आखिर पुरुषों के पास ऐसा क्या होता जो महिलाएं नहीं देख सकती, इस फिल्म के एक सीन में ऐसा जोर देकर बोला गया है।

तीसरा फेज :- फिल्म में जो अपराध की दुनिया से जुड़े लोग हैं उनमें नागेश्वर, शंकरा, धनराज और अजय प्रमुख हैं, आप ने आज तक इस तरह के अपराधी नहीं देखे होंगे जो हमेशा टाई कोर्ट पैंट के साथ रहते एकदम वेल ड्रेस्ड, और उनके ड्रेसेस का रंग जूता सब एक सा होता है , इसके अलावा दो और अपराधी हैं एक शंकरा और एक नेता पर दोनों भिखारी टाइप दिखाए गए हैं। जबकि नागेश्वर को पानी पिला देते हैं मार मार कर। नागेश्वर को अंडर टेकर टाइप कर के दिखाने की नाकाम कोशिश की गई थी।

चौथा फेज:- अजय और नागेश्वर का पिता पुत्र बकचोड़ी, अजय हर जगह नागेश्वर का पीछा करता है ऐसा लगता है। नागेश्वर अलग ही टाइप का बकैत होता है अपने ही जाल में फस कर पिला जाता है। अजय भी एक तरह से लालची है अपने बाप की संपति का आखिर मालिक बन ही जाता है और सबसे ईमानदार अपराधी धनराज का खून कर देता है।

पांचवा फेज:- दो महीने का छोटा बच्चा जिसका नाम अजय पूजा मिलाकर गोपाल रखते हैं उसको अलग अलग सीन में अलग अलग दिखाया गया, एक सीन में उसके सर पर बाल दिखाया गया है आखिर मुझे कोई अंडा मार के बताए दो महीने के बच्चे के सर कर बाल होता क्या? वो दो महीने के बच्चा अपना नाम भी जनता है तभी तो नागेश्वर आखिरी में गोपाल गोपाल चिल्लाता हुआ जाता है मिल के अंदर। एक बाकैती और नहीं समझ आई कि आखिर इतने सभ्य अपराधी कैसे हो सकते जो दो महीने के बच्चे को हमेशा वेल मेंटेन वैसे ही रखते जैसे वो वेल ड्रेस्ड रहते । उसका हाग्ना मूतना कौन साफ करता है? यह फिल्म देखने के बाद से सोच कर मुंडी चकरा रहा है । 

छठवां और आखिरी फेज:- अजय पता कौन सी पढ़ाई करता है जो उसको बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलता, अजय एक बेहतरीन फील्डर है जो लंबे लंबे डाइव मार कैच ले सकता है। इसके अलावा अजय एक बहुत ही शानदार शार्प शूटर है पिस्टल से को एक ही गोली में दौड़ती उड़ती भागती तैरती वस्तु को निशाना बना सकता है। इसके अलावा अजय एक जबर एथलीट है, लेकिन यह सब वो सीखा किधर यह कुछ समझ नहीं आता है !

सारांश:- अगर आज इसी फिल्में बने तो पर्दो में आग लगा देनी चाहिए। यकीनन भारत का अशिक्षित समाज को फिल्मों को देखने की तमिज होती तो भारत में बहुत से ऑस्कर आ रहे होते। ऐसी ही फिल्में देख पहले लौंडे लौंडिया घरों से भागते थे।

Netflix की '21 सरफरोश सारागढ़ी' के सामने 'केसरी' कुछ नहीं, अक्षय ने माहौल की फसल काटी



- राकेश सांगवान
रणदीप हुड्डा एक शानदार अभिनेता है, जो अपने अभिनय से पात्र में जान डाल देता है। रणदीप जिस भी पात्र की भूमिका निभाता है उस पात्र को वह अपने निजी में ढाल लेटा है ताकि पात्र को निभाने में ईमानदारी बरती जा सके। सरबजीत फिल्म में भी हम सभी ने देखा कि कैसे रणदीप ने खुद को असली के सरबजीत में ढाल लिया था और जब रणदीप ने Battle of Saragarhi शुरू की तो इसने खुद को निजी जीवन में भी सिख के स्वरुप में ढाल लिया, जिस कारण फिल्म का पोस्टर कभी चर्चा का विषय बन गया था और आम आदमी में भी रणदीप को फिल्म में इस स्वरूप में देखने की जिज्ञासा बढ़ गई थी।

रणदीप की फिल्म पर काम चल रहा था पर तभी एक भारतीय राष्ट्रवादी कैनाडा का नागरिक कूद पड़ा और उसने इस विषय पर “केसरी” नाम से फिल्म निकाल दी। अब ये श्रीमान लोगों की भावनाओं से खेलने में माहिर हैं। इन्हें वक्त की खूब समझ है। इन्हें समझ है कि आज देश में राष्ट्रवाद और धर्म की भावनाए हिलौरे ले रही है तो इसने इस फिल्म का नाम रखा “केसरी” और फिल्म में केसरी रंग की पगड़ी पहनी और इस प्रोपगंडा में ये कामयाब भी रहा। 

बैटल ऑफ़ सारागढ़ी 36 सिख की एक कम्पनी के 21 जवानों ने लड़ी थी। इस पर Netflix पर एक  21 Sarfarosh–Saragarhi 1897 नाम से एक सीरीज भी है। इस कम्पनी के जवानों की पगड़ी का रंग खाकी था, जो रणदीप हुड्डा ने पहनी हुई है और सीरीज में भी इस कम्पनी के सभी जवानों की पगड़ी खाकी रंग की ही दिखाई है, फिल्म में भी बाकी के जवानों ने खाकी पगड़ी पहनी, आज भी सिख रेजिमेंट की पगड़ी का रंग केसरी नहीं लाल है, परन्तु वक्त की नब्ज को पहचानने वाले कनाडाई नाड़ियां वैद्य ने अलग ही राग अलापा और खुद अकेले ने अलग से केसरी पगड़ी पहन कर एक राजनीतिक दल द्वारा बनाई गई जनभावना का सही से इस्तेमाल किया, जबकि यह लड़ाई कोई धर्म की नहीं धरती की थी। इस लड़ाई में सामने मुस्लिम पठान थे तो केसरी रंग की बात माहौल बनाने की लिए सही थी और केसरी रंग की बात आने पर दर्शकों की भावना बढ़िया तरीके से हलाल की गई, खुद भी बढ़िया माल कमाया और उस राजनीतिक दल के प्रोपगंडा को भी पुख्ता कर दिया।

खैर, स्याणे हैं तभी तो छद्दम राष्ट्रवादी जी देश की नागरिकता ही छोड़ गए और जनता की भावनाओं को अब बढ़िया से हलाल कर रहें हैं। थोथा चना बाजे घना वाली कहावत है इनके साथ। लोग कहेंगे कि तो क्या हुआ, देखो कितनी चैरिटी करता है। चैरिटी हर कोई करता है फर्क इतना है कि उसकी नुमाइश करने में कामयाब ज्यादा कौन होता है। इनको नुमाइश पर थोडा ज्यादा जोर देना पड़ रहा है, क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया तो नागरिकता वाला बवाल ज्यादा उठ जायेगा और फिर राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर बनी जनभावना की फसल कैसे काटेंगे? बाजार के खिलाडी हैं ये इन्हें पता है देश धर्म सबका बाजारीकरण करके कैसे दुकान चलानी है।

Friday, June 26, 2020

David and Goliath Films to produce 50 short films in the next five years



VOM News
Kolkata : Content with the successful run of their first and critically acclaimed short film ‘Every 68 Minutes’ (starring Richa Sharma, Adil Hussain and Tota Roy Choudhury) at numerous national and international film festivals, proud producers Lal Bhatia and Imran Zaki are all set to take their boutique production house, David and Goliath Films, to another creative heights.“We are pleased and feel very invigorated with the kind of response that we are getting at various screenings across the globe for our film ‘Every 68 Minutes’. We will take it to all the possible film festivals to reach a larger set of audience. We are in talks with few leading OTT players to release it later this year. We want to focus on producing engaging, hard-hitting, thought provoking, experimental and socially relevant web series and short format quality content including short films and documentaries with unique storytelling,” said the Author of Indicting Goliath and Producer Lal Bhatia. 

Imran Zaki, Co-producer Said, “During the lockdown we released a multilingual video song – Umeed to give people hope and encouragement to stay strong and determined in these difficult times. The song, produced/ presented in association with state government, police departments and leading NGOs, has got millions of views and a lot of appreciation. One of our Hindi web series starring popular names is under production and three are in pre-production stage about which we will talk very soon. Once we successfully come out of the pandemic, we will be announcing our next lineup with talented technicians including script writers, directors and actors. We are looking for more commercially viable projects and right people to work with, people who are equally ambitious and enthusiastic like us. We are here to make around 50 such projects in the next five years.”


David & Goliath Films is a professional Media Studio and Media Production House based in Kolkata. We, at D&G Films pledge to contribute to the field of film and media through our dynamic and ever-evolving approach to film production. David & Goliath Films strives to be the forerunner of innovation, expertise and creativity. With our professional film production services, your vision finds a story and your story finds an expression.

Wednesday, June 24, 2020

सुशांत की खुदकुशी में 'अवसर' ढूंढने वालों, नेपोटिज्म खत्म करना है तो शुरुआत अपने घर से करिए



- यूसुफ़ किरमानी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अफ़सोसनाक ख़ुदकुशी के बाद तमाम लोग निपोटिज्म के मामले को ऐसे उठा रहे हैं, जैसे उन्होंने ज़िन्दगी में कभी निपोटिज्म किया ही नहीं है। आप पहले अपने घर से निपोटिज्म खत्म करने की शुरूआत कीजिए, फिर बॉलीवुड से निपोटिज्म खत्म करने के बारे में सोचिएगा। डिक्निशनरी में निपोटिज्म का हिन्दी में मतलब- पक्षपात, भाई-भतीजावाद, कुनबापरस्ती, तरफ़दारी आदि है। आप अपने ढंग से उसे हर जगह फ़िट कर सकते हैं। तो आइए आज इसी निपोटिज्म पर बात करते हैं।

आप लोग एक बेटा-बेटी के माता- पिता हैं। क्या तब आपको शर्म आई या आप लोगों ने निपोटिज्म के बारे में सोचा जब आपने अपनी बेटी से ऊपर बेटे को हर चीज़ में तरजीह दी? आपने अपनी संपत्ति में कभी बेटी के हिस्से के बारे में सोचा? क्या आपने बेटी को बेटे के मुक़ाबले वो आजादी दी, जो वो माँग रही थी? आप किस मुँह से निपोटिज्म की बात कर रहे हैं। आप कहेंगे परिवार के मामलों में निपोटिज्म नहीं देखा जाता, ...क्यों नहीं देखा जाता और क्यों नहीं देखा जाना चाहिए? 

आप एक भाई हैं। आपके माता-पिता कुछ संपत्ति छोड़कर चले गए। क्या आपने कभी अपनी बहन को बुलाकर उस संपत्ति में हिस्सेदारी दी। यहाँ अब कुछ लोग मुझे टोक सकते हैं कि हमारे धर्म में तो बाक़ायदा बहन या बेटी को संपत्ति में हिस्सा देना लिखा हुआ है। लेकिन इन लोगों से भी मेरा सवाल है कि क्या आपने खुद से यह पहल की? तमाम मामलों में तो बहन/बहनें केस कर देती हैं। सवाल ये है कि यह भी एक तरह का निपोटिज्म है या नहीं। हालाँकि अब तो कानून बन चुका है जिसमें बहन-बेटी का हिस्सा संपत्ति में होता है लेकिन ज़्यादातर लोग इस कानून को नहीं मान रहे हैं।


आप एक कंपनी में मैनेजर या डायरेक्टर हैं और नौकरी देने की स्थिति में हैं तो क्या आपने सौ फ़ीसदी ईमानदारी बरती? क्या आपने दोस्ती-यारी में, रिश्तेदारी के दबाव में, बॉस के दबाव में, जाति-धर्म के आग्रह के चलते, क्षेत्रवाद के चलते किसी खास को नौकरी देने में निपोटिज्म नहीं किया? 

सदियों से ही तो निपोटिज्म घुट्टी में पिलाया जा रहा है। जुए में सिर्फ द्रौपदी ही क्यों दाँव पर लगाई गई, किसी भाई को क्यों नहीं दाँव पर लगाया गया? सिर्फ दलित, पशु और नारी को ही प्रताड़ना के लिए क्यों किसी लेखक ने चुना? सिर्फ दलित और छोटी जातियाँ ही निम्न स्तरीय काम करेंगी, यह व्यवस्था किसने बनाई...क्या यह निपोटिज्म नहीं है...कोई द्रोणाचार्य किसी दलित का ही अँगूठा दक्षिणा में क्यों माँगता है?  क्यों निपोटिज्म में किसी रोहित वेमुला को ही जान देनी पड़ती है। रोहित वेमुला के साथ जो निपोटिज्म हुआ उस पर उतनी बात नहीं हुई जितनी बॉलीवुड के निपोटिज्म पर हुई। क्योंकि बॉलिवुड में चकाचौंध है। कितने हिप्पोक्रेट हैं हम लोग।

मौलवी-मौलाना का काम है नमाज़ पढ़ाना या खुतबा देना या गाइड करना लेकिन वे अचानक वीआईपी क्यों बन जाते हैं? चंद रसूखदार उन्हें वीआईपी क्यों बना देते हैं, इसीलिए न कि जब पब्लिक में चर्चा होगी तो मौलवी या मौलाना उनका नाम लेंगे, उनका ज़िक्र अप्रत्यक्ष रूप से करेंगे....धर्म का पाठ पढ़ाने के अलावा मौलवी-मौलाना किसी जामा मस्जिद या इमामबाड़े से निकल कर क़ौम के ठेकेदार कब बन जाते हैं? माफ़ कीजिएगा यह निपोटिज्म नहीं तो क्या है ?

निपोटिज्म किसी का हक़ ही नहीं मार रहा है, वह क्षेत्रवाद, जातिवाद के रूप में भी आया और उसे सबसे ज्यादा नेता नामक प्राणी निपोटिज्म बढ़ा रहा है। ये यादव महासभा, ब्राह्मण महासभा, जाट महासभा,  अंसारी नेटवर्क आदि क्या हैं? जैसे ही आप किसी ऐसे समूह में सिर्फ उसी के हित की बात करने लगते हैं तो वहीं से निपोटिज्म की शुरूआत होती है। अपने ही क्षेत्र या अपने ही समाज के नाम पर निपोटिज्म को बढ़ावा क्यों? 


एक शख़्स योग सिखाने वाला बाबा बनकर आता है। योग सिखाते सिखाते एक दिन वो बड़ा कारोबारी बन जाता है। फिर एक दिन सेना की कैंटीन से डाबर, हमदर्द के मशहूर ब्रैंड की दवाएँ और अन्य सामान हटाकर वहाँ उस कारोबारी बाबा की कंपनी में बना सामान बेचा जाने लगता है। सोचिए, इस निपोटिज्म की पहले किसने किससे कराई होगी? अनुशासन के साये में बंधे सैनिक या छोटे सैन्य अफसर इस निपोटिज्म पर उफ भी नहीं कर सकते।

अब बॉलिवुड के निपोटिज्म पर आते हैं। बॉलिवुड में 1970 तक निपोटिज्म नाम को भी नहीं था। उस समय के सफल ऐक्टर दिलीप कुमार को मुगल-ए-आजम में काम पाने के लिए डायरेक्टर के. आसिफ का टेस्ट पास करना पड़ा था। हीरा-रांझा जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले चेतन आनंद ने राजेश खन्ना का स्क्रीन टेस्ट लेने के बाद उन्हें पहली फिल्म आखिरी खत में मुख्य भूमिका सौंपी। लेकिन जब अंडर वर्ल्ड और कॉरपोरेट ने बॉलिवुड में पैसा लगाना शुरू किया तो निपोटिज्म भी आ गया। अंडरवर्ल्ड और कॉरपोरेट इसलिए पैसा लगाते थे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा चाहिए था। प्रयोग बंद हो गए। कमाई करने वाले हीरो तलाशे जाते रहे और निपोटिज्म साथ-साथ परवान चढ़ता रहा। हालांकि इसी दौर में अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे जो तमाम कठिन रास्तों के बावजूद अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे। लेकिन अब जबकि बॉलीवुड में कॉरपोरेट का कंट्रोल चरम पर है, तो निपोटिज्म भी चरम पर है। 


मशहूर पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास के दफ्तर में एक दिन एक लंबा सा लड़का किसी रिफरेंस लेटर के साथ आता है। उसे फौरन सात हिन्दुस्तानी फिल्म मिल जाती है। जब वही लड़का सफल सुपर स्टार बन जाता है तो अपने लड़के के अलावा किसी और को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने को सोचता तक नहीं है। जैसे ही सुपर स्टार की घोषणा सामने आती है, अगले दिन घर के बाहर इतने डायरेक्टर जमा हो जाते हैं कि सोचना पड़ता है कि अपने बेटे को किन सुरक्षित हाथों में सौंपू। लेकिन बॉलिवुड में करियर बॉक्स आफिस यानी जनता तय करती है। उसने सुपर स्टार पुत्र की हर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। महान ऐड फिल्म मेकर प्रह्लाद कक्कड़ का रिफरेंस लेटर लेकर एक लड़का एक दिन फिल्म डायरेक्टर अजीज मिर्जा के पास आता है। अजीज मिर्जा फौरन उसे राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म में मुख्य भूमिका दे देते हैं। फिल्म हिट हो जाती है। राजू बाद में बॉलिवुड में रोमांस फिल्मों का बादशाह बन जाता है। लेकिन इस बादशाह ने कभी किसी नए लड़के को चांस देकर कोई फिल्म नहीं बनाई कि कभी ताल ठोंककर कह सके देखों मैंने फलाने लड़के को पहली फिल्म दी थी। 

बॉलीवुड में एक सीधीसाधी सी लड़की आती है। उसे एक फ़िल्म मिलती है क्वीन। वो इतनी बेहतरीन अदाकारी करती है कि बॉक्स आफिस उसे भारत की क्वीन बना देता है। अब जब ये क्वीन जम गई तो इनका क्या फ़र्ज़ बनता था...इन्हें चाहिए था कि जब इन्हें बॉलिवुड में निपोटिज्म समझ आया तो दो-चार नए लड़कों को निपोटिज्म के पंजे से निकालकर लॉन्च कर देतीं या करवा देतीं। मगर जब इन्हें मौक़ा मिला तो इन्होंने अपनी बहन को ही अपना सेक्रेटरी बनाया जबकि ये किसी नए को या घर से बाहर वाली को मौक़ा दे सकती थीं। अब इस क्वीन ने अपनी फ़िल्म मर्णकर्णिका बनाने की घोषणा की। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म के साथ यह क्वीन खुद ही निर्माता निर्देशक भी बन गईं। इन्होंने बॉलिवुड के जमे जमाए चेहरों को अपनी फ़िल्म में लिया। ये क्वीन ये भी तो कर सकती थी कि जमे जमाए चेहरों की बजाय संघर्ष कर रहे लड़के लड़कियों को इस फ़िल्म में लॉन्च करती और वे सारे निपोटिज्म का शिकार होने से बच जाते। पर नहीं, उन्होंने फ़िल्म पैसा कमाने के लिए बनाई है। निपोटिज्म तो बाद में ख़ाली टाइम देख लेंगे, अभी तो पैसा कमाना है तो जमे जमाए लोगों से काम लेना होगा।


क्वीन ने सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद निपोटिज्म के खिलाफ झंडा सबसे ज्यादा बुलंद कर रखा है। अब यहाँ बॉलिवुड क्वीन से क्या यह सवाल पूछा जाए कि वह अपनी जगह करण जौहर को रख कर देखें। करण जौहर भी तो यही कर रहे हैं। पैसा कमाना है तो जमे जमाए लोगों से या फिर उन स्टार के बेटे - बेटियों को लॉन्च कर रहे हैं जो पैसा लगाने को तैयार हैं। करण जौहर या एकता कपूर या सलमान खान बॉलिवुड में निपोटिज्म दूर करने की चैरिटी नहीं चलाते हैं। ये लोग पैसा कमाने आए हैं और उसके लिए उन्होंने अपना तरीक़ा और रास्तता लाशा हुआ है। फ़िल्मों में पैसा लगाने वाले लोग अपने मतलब और मक़सद के लिए पैसा लगाते हैं। कॉरपोरेट में जितने भी लोग हैं, उनका मक़सद पैसा कमाना है, चैरिटी करना नहीं है। 

दरअसल, हम लोगों की अपनी ज़िन्दगी में जिस तरह क़दम क़दम पर निपोटिज्म के दर्शन होते हैं, ठीक वही हाल बॉलीवुड का है। इसके लिए एक तरीक़ा तो यह है कि जनता यानी बॉक्स आफिस बॉलीवुड के ऐसे हीरो-हिरोइन की फ़िल्म ही न देखे। दूसरी माँग सरकार से हो सकती है कि वह इसके लिए नियम बनाए जिससे निपोटिज्म रोका जा सके। क्या यह मुमकिन है कि एक जगह नए एक्टर, ऐक्ट्रेस खुद को रजिस्टर्ड कराएँ और वहाँ से हर निर्माता निर्देशक के लिए अनिवार्य कर दिया जाए कि वहीं से कलाकार लेकर वह अपनी फ़िल्म बनाए। पर यह प्रैक्टिकल नहीं है। निपोटिज्म यूँ ही चलता रहेगा...रहती दुनिया तक।

बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक कड़वी हकीकत, बड़े-बड़े एक्टर और फिल्म मेकर्स भी इससे अछूते नहीं हैं



- पल्लवी प्रकाश

नेपोटिज्म, फिल्म इंडस्ट्री की एक कड़वी हकीकत है और कभी खुल कर तो कभी दबे-छिपे इसका विरोध भी होता रहा है. ज्यादा समय नहीं हुआ जब सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर पर इस तरह के आरोप लगे थे कि वह किसी अन्य गायिका को उभरने नहीं देतीं. कहा तो यह भी जाता है कि लता मंगेशकर के शैडो से निकलने के लिए आशा भोंसले को भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा था. 


सई परांजपे की फिल्म “साज़” लता और आशा के आपसी सम्बन्धों पर आधारित मानी जाती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि बड़ी बहन मानसी जोकि एक स्थापित गायिका है, अपनी छोटी बहन बंसी की गायन प्रतिभा को दबा कर रखना चाहती है. बंसी जब बड़ी मुश्किल से मानसी के साथ गाने का एक अवसर पाती है तो बड़ी उत्साहित होती है. लेकिन जब रिकॉर्डिंग का वक्त आता है तो उसे पता चलता है कि मानसी ने उसे सिर्फ़ एक बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर तब्दील कर दिया है. आहत बंसी निर्णय लेती है कि एक दिन वह सफल गायिका बन कर दिखायेगी और फ़िल्म में ऐसा होता भी है. 


वास्तविक जीवन में भी आशा भोंसले की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें स्थापित करने में ओ.पी.नय्यर का बहुत बड़ा रोल रहा. वह उस दौर के शायद इकलौते ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर थे जिन्हें लता की नाराजगी का खौफ़ नहीं था. लेकिन इसमें एक रोमैंटिक एंगल भी था क्योंकि वे दोनों एक लम्बे अरसे तक रिलेशनशिप में रहे. यह कह पाना मुश्किल है कि अगर यह एंगल नहीं होता तब भी क्या ओ.पी.नय्यर आशा को स्थापित करने की कोशिश करते? दूसरी तरफ़ आशा भोंसले के साथ अपने सम्बन्धों की वजह से ओ.पी.नय्यर ने गीता दत्त को नजरअंदाज किया. आशा भोंसले के डर से वे उनका फोन नहीं उठाते थे जबकि यह वही गीता दत्त थीं जिनकी सिफ़ारिश से ओ.पी.नय्यर को गुरुदत्त की फिल्म “आरपार” में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में काम मिला और जो उनकी पहली हिट फिल्म थी. 

आशा से अलग होने के बाद नय्यर ने स्वीकार किया था कि गीता दत्त के साथ उन्होंने वाकई अन्याय किया था. जब गीता को काम की जरूरत थी तो उन्होंने उनकी मदद नहीं की. तो इस फ़िल्मी दुनिया का एक पहलू यह भी है

Tuesday, June 23, 2020

'गुलाबो सिताबो' के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर मनोज वाजपेयी की फिल्म, 26 जून को SonyLIV पर 'भोंसले'


दिल्ली। अमिताभ बच्चन की मराठी फ़िल्म एबी अणि सीडी प्रोड्यूस कर चर्चा में आए प्रोड्यूसर पीयूष सिंह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर पर अपनी नई फ़िल्म भोंसले लेकर आ रहे हैं। 26 जून को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म को लेकर इंटरनेट पर जबर्दस्त चर्चाओं का दौर चल रहा है। पीयूष सिंह इससे पहले कृति, तांडव जैसी शार्ट फ़िल्में बना चुके हैं। पिछले साल आई धनुष की इंटरनेशनल फिल्म “द एक्स्ट्रा आर्डिनेरी जर्नी आफ़ ए फ़कीर” में भी वो सह निर्माता की भूमिका में थे। 

भोंसले के बारे में बातचीत करते हुए निर्माता पीयूष सिंह ने बताया कि वो इसके ओटोटी प्लेटफॉर्म पर आने को लेकर भी बहुत उत्साहित है। लॉकडाउन के इस दौर में दर्शकों के सामने सेंसिबल कंटेट आना जरूरी है। इसलिए कंपनी ने इसे ओटीटी पर लाने का फैसला किया। भोंसले को दुनिया भर के दर्जन भर से भी अधिक फिल्म महोत्सवों में सराहना मिल चुकी है। बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, लंदन, अमेरिका के महोत्सवों में ढेरों अवार्ड्स समेत फिल्म के खाते में प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड भी है। 

भोंसले की कहानी एक मराठी पुलिसवाले की है जो क्षेत्रवाद की भावना से परे जाकर कुछ ऐसे कदम उठाता है जो मौजूदा समाज को चौंकाने वाले हैं। फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर पहले भी काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। भोंसले जैसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का साहस दिखाने वाले पीयूष कहते हैं कि सिनेमा में समाज की झलक दिखलाई देना लाजमी है। क्षेत्रवाद, प्रांतवाद भारत की बड़ी समस्या रहा है और ऐसे में ये एक बेहद चैंलेंजिंग फिल्म रही है। हम दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद रखते हैं। 

गोल्डन रेशियो फिल्म के को-फांउडर पीयूष की आगामी योजनाओं काफी महत्वाकांक्षी हैं। पीयूष सिंह ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से अभी कंपनी की नई घोषणाओं को टाला गया है। जैसे की सबकुछ सामान्य होगा कंपनी कुछ बड़े स्टार्स के साथ नई फिल्मों की एनाउंसमेंट करने वाली है। गोल्डन रेशियो फिल्म के प्रमुख अभयानंद सिंह भी भोंसले को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मराठी फिल्म एबी अणि सीडी लॉकडाउन के ठीक पहले रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होते ही लॉकडाउन हुआ जिसके बाद फिल्म को अमेजन प्राइम ओटीटी पर लाया गया। अभयानंद सिंह ने कहा कि भोंसले का कंटेट भारत के लिए एकदम नया है। यह फिल्म उन मुद्दों पर सीधे बात करती है जिस पर हम बात करने से कतराते हैं। उन्होंन ये भी कहा कि आगे भी कंपनी ऐसे इश्यू बेस्ड मुद्दों पर फिल्में बनाने का इरादा रखती है।