Showing posts with label करण जौहर. Show all posts
Showing posts with label करण जौहर. Show all posts

Tuesday, July 28, 2020

Mahesh Bhatt said, he never asked Rhea Chakraborty to leave Sushant Rajput



Mumbai: The Mumbai Police on Monday recorded the statement of film director Mahesh Bhatt as part of its investigation into the death of actor Sushant Singh Rajput. police has been investigating the suicide of Bollywood star Sushant Singh Rajput and has questioned several personalities in connection with the actor's unfortunate demise, including actress Rhea Chakraborty, director-producer Sanjay Leela Bhansali, producer Aditya Chopra and several others.

Mahesh Bhatt revealed that he has only met Rajput twice and that the latter was not offered any role in ‘Sadak 2’. He added that ‘Sadak 2’ was always supposed to be made with Sanjay Dutt as lead, just like 'Sadak'. The ‘Arth’ director further disclosed he met the late actor through Rhea Chakraborty. He  also said that the ‘Dil Bechara’ actor was keen on working with him and even showed interest at times to do so.

Now, based on a report of a leading news website, the ‘Aashiqui’ director invalidated the stories of him asking Rhea Chakraborty to leave Sushant Singh.  However, this statement comes out as a contradiction to one of the employees of ‘Vishesh Films’. Suhitra Das took to her social media and penned down a note coming out in support of Rhea. She wrote, “Cant forget the evening in Sushant’s terrace when it almost felt like everything was normal in the world while deep within he was slipping away. Sir saw that, that’s why he shared the very words his Master UG told him warning him about Parveen Babi, “walk away or this will take you down under along with."
Police will record Karan Johar’s statement this weekend in connection to the film Drive that Rajput had made with his production house, Dharma Productions, the officer added. Before Johar, however, the police is set to question Dharma Productions CEO Apoorva Mehta on Tuesday in connection with the agreement signed with Rajput for Drive. The film, which also starred Jacqueline Fernandez, was released on Netflix last year.

The police received a report on Rajput’s viscera from Kalina Forensic Science Laboratory (FSL) last week. “The FSL has informed us that there are no signs of poisoning in the viscera. On the basis of our probe so far, there is no evidence of foul play,” the officer said. Parth Pawar, the son of state Finance Minister Ajit Pawar, met state Home Minister Anil Deshmukh on Monday, with a request to consider transferring the probe to CBI. 

Saturday, July 18, 2020

Kangana Ranaut Claims Aditya Chopra Threatened Her for Refusing Sultan



Mumbai, India: Kangana Ranaut has claimed that Yash Raj Films head Aditya Chopra allegedly threatened her for rejecting his 2016 production Sultan, which starred Salman Khan and Anushka Sharma in lead roles.


In an interview with Republic TV, Kangana said that she did not want to work with Khans after delivering a blockbuster in Tanu Weds Manu Returns on her own. "The director came to my house and narrated the script. I had a meeting with Aditya Chopra... just so that I could express my apologies in person and he was fine at the time. But later a news piece came out saying 'Kangana said No to Sultan'. And then he messaged me, 'How dare you? You say No to me'. And then he told me, 'You are finished'," Kangana said.

For the uninitiated, Sultan had been in news more for its leading lady rather than Salman Khan. Earlier it was rumoured that Deepika Padukone turned down the offer citing date issues. Then it was reportedly Kangana who rejected the movie, as ‘Sultan’s dates were clashing with Vishal Bharadwaj’s ‘Rangoon’ and she chose the latter.

In 2016, Anushka Sharma eventually starred alongside Salman Khan. Directed by Ali Abbas Zafar, the film revolves around a wrestler who comes from a self-imposed retirement to win back the love of his life. The movie became one of the biggest blockbusters of that year, reportedly earning around rs 623.33 crores worldwide.

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Aditya Chopra denied Shekhar Kapoor's allegations



Mumbai, India: Bandra Police on Saturday recorded the statement of Yash Raj Films head Aditya Chopra as part of their investigation of Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death. The producer-director was at the  Versova police station for over four hours, police said.

Sushant Singh Rajput was found dead at his apartment in Mumbai on June 14. The 34-year-old actor died by suicide, police say. The police are investigating allegations that professional rivalry, apart from clinical depression, drove him to suicide. Statements of over 34 people, including family, friends, co-stars and close aides have been taken in the investigations ordered by the Maharashtra government into the actor's shock death. The police are investigating allegations that professional rivalry, apart from clinical depression, drove him to suicide.

On Friday, the Mumbai Police recorded statement of the actor's psychiatrist, Dr Kersi Chavda, to know about the actor's medical history, his recent mental state before his death and about the changed dosages of medicines. Apart from Dr Chavda, statements of three other doctors have also been recorded by the Bandra police.

Actor Rhea Chakraborty- a close friend of Sushant Singh Rajput- had on Thursday requested Home Minister Amit Shah to order the CBI to investigate the case. Tagging Mr Shah in a post on Instagram, Rhea Chakraborty said that she "only wanted to understand what prompted him to take the step".

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, however, has ruled out his government is considering to request for a CBI probe in the case. "There was no need to give the case to the CBI. Our police officials are capable and doing the inquiry in right way. We are also examining the angle of business rivalry," Mr Deshmukh said.

Sushant Singh Rajput debuted in the 2013 film 'Kai Po Che' and went on to do several films, including 'PK', 'Kedarnath', 'Sonchiriya' and 'Chhichhore' - one of his last films that was widely appreciated. His death led to a deluge of tribute and recriminations on social media involving the Hindi film industry, which has been battling allegations of nepotism and cliques.

Wednesday, June 24, 2020

सुशांत की खुदकुशी में 'अवसर' ढूंढने वालों, नेपोटिज्म खत्म करना है तो शुरुआत अपने घर से करिए



- यूसुफ़ किरमानी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अफ़सोसनाक ख़ुदकुशी के बाद तमाम लोग निपोटिज्म के मामले को ऐसे उठा रहे हैं, जैसे उन्होंने ज़िन्दगी में कभी निपोटिज्म किया ही नहीं है। आप पहले अपने घर से निपोटिज्म खत्म करने की शुरूआत कीजिए, फिर बॉलीवुड से निपोटिज्म खत्म करने के बारे में सोचिएगा। डिक्निशनरी में निपोटिज्म का हिन्दी में मतलब- पक्षपात, भाई-भतीजावाद, कुनबापरस्ती, तरफ़दारी आदि है। आप अपने ढंग से उसे हर जगह फ़िट कर सकते हैं। तो आइए आज इसी निपोटिज्म पर बात करते हैं।

आप लोग एक बेटा-बेटी के माता- पिता हैं। क्या तब आपको शर्म आई या आप लोगों ने निपोटिज्म के बारे में सोचा जब आपने अपनी बेटी से ऊपर बेटे को हर चीज़ में तरजीह दी? आपने अपनी संपत्ति में कभी बेटी के हिस्से के बारे में सोचा? क्या आपने बेटी को बेटे के मुक़ाबले वो आजादी दी, जो वो माँग रही थी? आप किस मुँह से निपोटिज्म की बात कर रहे हैं। आप कहेंगे परिवार के मामलों में निपोटिज्म नहीं देखा जाता, ...क्यों नहीं देखा जाता और क्यों नहीं देखा जाना चाहिए? 

आप एक भाई हैं। आपके माता-पिता कुछ संपत्ति छोड़कर चले गए। क्या आपने कभी अपनी बहन को बुलाकर उस संपत्ति में हिस्सेदारी दी। यहाँ अब कुछ लोग मुझे टोक सकते हैं कि हमारे धर्म में तो बाक़ायदा बहन या बेटी को संपत्ति में हिस्सा देना लिखा हुआ है। लेकिन इन लोगों से भी मेरा सवाल है कि क्या आपने खुद से यह पहल की? तमाम मामलों में तो बहन/बहनें केस कर देती हैं। सवाल ये है कि यह भी एक तरह का निपोटिज्म है या नहीं। हालाँकि अब तो कानून बन चुका है जिसमें बहन-बेटी का हिस्सा संपत्ति में होता है लेकिन ज़्यादातर लोग इस कानून को नहीं मान रहे हैं।


आप एक कंपनी में मैनेजर या डायरेक्टर हैं और नौकरी देने की स्थिति में हैं तो क्या आपने सौ फ़ीसदी ईमानदारी बरती? क्या आपने दोस्ती-यारी में, रिश्तेदारी के दबाव में, बॉस के दबाव में, जाति-धर्म के आग्रह के चलते, क्षेत्रवाद के चलते किसी खास को नौकरी देने में निपोटिज्म नहीं किया? 

सदियों से ही तो निपोटिज्म घुट्टी में पिलाया जा रहा है। जुए में सिर्फ द्रौपदी ही क्यों दाँव पर लगाई गई, किसी भाई को क्यों नहीं दाँव पर लगाया गया? सिर्फ दलित, पशु और नारी को ही प्रताड़ना के लिए क्यों किसी लेखक ने चुना? सिर्फ दलित और छोटी जातियाँ ही निम्न स्तरीय काम करेंगी, यह व्यवस्था किसने बनाई...क्या यह निपोटिज्म नहीं है...कोई द्रोणाचार्य किसी दलित का ही अँगूठा दक्षिणा में क्यों माँगता है?  क्यों निपोटिज्म में किसी रोहित वेमुला को ही जान देनी पड़ती है। रोहित वेमुला के साथ जो निपोटिज्म हुआ उस पर उतनी बात नहीं हुई जितनी बॉलीवुड के निपोटिज्म पर हुई। क्योंकि बॉलिवुड में चकाचौंध है। कितने हिप्पोक्रेट हैं हम लोग।

मौलवी-मौलाना का काम है नमाज़ पढ़ाना या खुतबा देना या गाइड करना लेकिन वे अचानक वीआईपी क्यों बन जाते हैं? चंद रसूखदार उन्हें वीआईपी क्यों बना देते हैं, इसीलिए न कि जब पब्लिक में चर्चा होगी तो मौलवी या मौलाना उनका नाम लेंगे, उनका ज़िक्र अप्रत्यक्ष रूप से करेंगे....धर्म का पाठ पढ़ाने के अलावा मौलवी-मौलाना किसी जामा मस्जिद या इमामबाड़े से निकल कर क़ौम के ठेकेदार कब बन जाते हैं? माफ़ कीजिएगा यह निपोटिज्म नहीं तो क्या है ?

निपोटिज्म किसी का हक़ ही नहीं मार रहा है, वह क्षेत्रवाद, जातिवाद के रूप में भी आया और उसे सबसे ज्यादा नेता नामक प्राणी निपोटिज्म बढ़ा रहा है। ये यादव महासभा, ब्राह्मण महासभा, जाट महासभा,  अंसारी नेटवर्क आदि क्या हैं? जैसे ही आप किसी ऐसे समूह में सिर्फ उसी के हित की बात करने लगते हैं तो वहीं से निपोटिज्म की शुरूआत होती है। अपने ही क्षेत्र या अपने ही समाज के नाम पर निपोटिज्म को बढ़ावा क्यों? 


एक शख़्स योग सिखाने वाला बाबा बनकर आता है। योग सिखाते सिखाते एक दिन वो बड़ा कारोबारी बन जाता है। फिर एक दिन सेना की कैंटीन से डाबर, हमदर्द के मशहूर ब्रैंड की दवाएँ और अन्य सामान हटाकर वहाँ उस कारोबारी बाबा की कंपनी में बना सामान बेचा जाने लगता है। सोचिए, इस निपोटिज्म की पहले किसने किससे कराई होगी? अनुशासन के साये में बंधे सैनिक या छोटे सैन्य अफसर इस निपोटिज्म पर उफ भी नहीं कर सकते।

अब बॉलिवुड के निपोटिज्म पर आते हैं। बॉलिवुड में 1970 तक निपोटिज्म नाम को भी नहीं था। उस समय के सफल ऐक्टर दिलीप कुमार को मुगल-ए-आजम में काम पाने के लिए डायरेक्टर के. आसिफ का टेस्ट पास करना पड़ा था। हीरा-रांझा जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले चेतन आनंद ने राजेश खन्ना का स्क्रीन टेस्ट लेने के बाद उन्हें पहली फिल्म आखिरी खत में मुख्य भूमिका सौंपी। लेकिन जब अंडर वर्ल्ड और कॉरपोरेट ने बॉलिवुड में पैसा लगाना शुरू किया तो निपोटिज्म भी आ गया। अंडरवर्ल्ड और कॉरपोरेट इसलिए पैसा लगाते थे कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा चाहिए था। प्रयोग बंद हो गए। कमाई करने वाले हीरो तलाशे जाते रहे और निपोटिज्म साथ-साथ परवान चढ़ता रहा। हालांकि इसी दौर में अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे जो तमाम कठिन रास्तों के बावजूद अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे। लेकिन अब जबकि बॉलीवुड में कॉरपोरेट का कंट्रोल चरम पर है, तो निपोटिज्म भी चरम पर है। 


मशहूर पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास के दफ्तर में एक दिन एक लंबा सा लड़का किसी रिफरेंस लेटर के साथ आता है। उसे फौरन सात हिन्दुस्तानी फिल्म मिल जाती है। जब वही लड़का सफल सुपर स्टार बन जाता है तो अपने लड़के के अलावा किसी और को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने को सोचता तक नहीं है। जैसे ही सुपर स्टार की घोषणा सामने आती है, अगले दिन घर के बाहर इतने डायरेक्टर जमा हो जाते हैं कि सोचना पड़ता है कि अपने बेटे को किन सुरक्षित हाथों में सौंपू। लेकिन बॉलिवुड में करियर बॉक्स आफिस यानी जनता तय करती है। उसने सुपर स्टार पुत्र की हर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। महान ऐड फिल्म मेकर प्रह्लाद कक्कड़ का रिफरेंस लेटर लेकर एक लड़का एक दिन फिल्म डायरेक्टर अजीज मिर्जा के पास आता है। अजीज मिर्जा फौरन उसे राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म में मुख्य भूमिका दे देते हैं। फिल्म हिट हो जाती है। राजू बाद में बॉलिवुड में रोमांस फिल्मों का बादशाह बन जाता है। लेकिन इस बादशाह ने कभी किसी नए लड़के को चांस देकर कोई फिल्म नहीं बनाई कि कभी ताल ठोंककर कह सके देखों मैंने फलाने लड़के को पहली फिल्म दी थी। 

बॉलीवुड में एक सीधीसाधी सी लड़की आती है। उसे एक फ़िल्म मिलती है क्वीन। वो इतनी बेहतरीन अदाकारी करती है कि बॉक्स आफिस उसे भारत की क्वीन बना देता है। अब जब ये क्वीन जम गई तो इनका क्या फ़र्ज़ बनता था...इन्हें चाहिए था कि जब इन्हें बॉलिवुड में निपोटिज्म समझ आया तो दो-चार नए लड़कों को निपोटिज्म के पंजे से निकालकर लॉन्च कर देतीं या करवा देतीं। मगर जब इन्हें मौक़ा मिला तो इन्होंने अपनी बहन को ही अपना सेक्रेटरी बनाया जबकि ये किसी नए को या घर से बाहर वाली को मौक़ा दे सकती थीं। अब इस क्वीन ने अपनी फ़िल्म मर्णकर्णिका बनाने की घोषणा की। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म के साथ यह क्वीन खुद ही निर्माता निर्देशक भी बन गईं। इन्होंने बॉलिवुड के जमे जमाए चेहरों को अपनी फ़िल्म में लिया। ये क्वीन ये भी तो कर सकती थी कि जमे जमाए चेहरों की बजाय संघर्ष कर रहे लड़के लड़कियों को इस फ़िल्म में लॉन्च करती और वे सारे निपोटिज्म का शिकार होने से बच जाते। पर नहीं, उन्होंने फ़िल्म पैसा कमाने के लिए बनाई है। निपोटिज्म तो बाद में ख़ाली टाइम देख लेंगे, अभी तो पैसा कमाना है तो जमे जमाए लोगों से काम लेना होगा।


क्वीन ने सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद निपोटिज्म के खिलाफ झंडा सबसे ज्यादा बुलंद कर रखा है। अब यहाँ बॉलिवुड क्वीन से क्या यह सवाल पूछा जाए कि वह अपनी जगह करण जौहर को रख कर देखें। करण जौहर भी तो यही कर रहे हैं। पैसा कमाना है तो जमे जमाए लोगों से या फिर उन स्टार के बेटे - बेटियों को लॉन्च कर रहे हैं जो पैसा लगाने को तैयार हैं। करण जौहर या एकता कपूर या सलमान खान बॉलिवुड में निपोटिज्म दूर करने की चैरिटी नहीं चलाते हैं। ये लोग पैसा कमाने आए हैं और उसके लिए उन्होंने अपना तरीक़ा और रास्तता लाशा हुआ है। फ़िल्मों में पैसा लगाने वाले लोग अपने मतलब और मक़सद के लिए पैसा लगाते हैं। कॉरपोरेट में जितने भी लोग हैं, उनका मक़सद पैसा कमाना है, चैरिटी करना नहीं है। 

दरअसल, हम लोगों की अपनी ज़िन्दगी में जिस तरह क़दम क़दम पर निपोटिज्म के दर्शन होते हैं, ठीक वही हाल बॉलीवुड का है। इसके लिए एक तरीक़ा तो यह है कि जनता यानी बॉक्स आफिस बॉलीवुड के ऐसे हीरो-हिरोइन की फ़िल्म ही न देखे। दूसरी माँग सरकार से हो सकती है कि वह इसके लिए नियम बनाए जिससे निपोटिज्म रोका जा सके। क्या यह मुमकिन है कि एक जगह नए एक्टर, ऐक्ट्रेस खुद को रजिस्टर्ड कराएँ और वहाँ से हर निर्माता निर्देशक के लिए अनिवार्य कर दिया जाए कि वहीं से कलाकार लेकर वह अपनी फ़िल्म बनाए। पर यह प्रैक्टिकल नहीं है। निपोटिज्म यूँ ही चलता रहेगा...रहती दुनिया तक।

Thursday, June 18, 2020

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शोर मचाने वाले क्या खुद किसी नए चेहरे के साथ काम करना चाहते हैं?



मुुंबई : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर इस समय फिल्म जगत में उबाल तो है ही राजनीतिक गलियारों और आम जनमानस में भी इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर सहित कई लोगों पर मामले तक दर्ज हो चुके हैं जबकि इसे लेकर कई फिल्म हस्तियों ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। अभिनव कश्यप, कंगना राणावत, पायल रोहतगी ने तो मोर्चा खोल रखा है, वहीं शेखर कपूर भी इस मामले पर अपनी बात रखी है। लेकिन फिल्म जगत के ही एक व्यक्ति ने इन सबसे अलग अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनका नाम है जयवीर पंगहाल। फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एवं डिस्ट्रीब्यूर जयवीर कहते हैं कि जो लोग इस समय नेपोटिज्म पर बात कर रहे हैं वे खुद भी किसी नई प्रतिभा के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, इसलिए जो बातें कर रहे हैं इनमें कोई दम नहीं है।

जयवीर पंगहाल ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर इन मोर्चा खोलने वालों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने यह कहते हुए कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का उन्हें भी दुख है, लेकिन यह आरोप लग रहे हैं, और जो कुछ भी बोले जा रहे हैं उनसे पूछना है कि आखिर सुशांत सिंह को लांच किसने किया? यह तो देखें, यूटीवी ने सुशांत को लांच किया जबकि रानी स्क्रूवाला का भी फिल्मी पारिवारिक बैकग्राउंड है। उसके बाद आदित्य चोपड़ा ने ब्रेक दिया। उसके बाद भी सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसी कोई फिल्म नहीं की है, जो नये मेकर की हो। सारी की सारी फिल्में उन्हीं लोगों की हैं, जो पुराने हैं। इसके बावजूद अगर ऐसा था तो सुशांत सिंह को सुसाइड नोट छोड़ना चाहिए था। 


हालांकि जयवीर ने सुशांत की आत्महत्या को लेकर दुख भी व्यक्त किया और कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उनका मानना है कि इस मामले पर कई ऐसे लोग भी रोटियां सेंक रहे हैं, जिन्हें कुछ पता नहीं है, जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। साथ ही कंगना राणावत पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनका फिल्मी बैकग्राउंड तो है लेकिन वे खुद भी नये लोगों के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, बावजूद इसके बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर बोले जा रहे हैं।

जयवीर फिल्म जगत के प्रतिष्ठित डिस्ट्रीब्यूटर हैं और उन्होंने अब तक वह लगभग 30 फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही 3 फिल्मों का निर्माण और 2 फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।

करण जौहर के बारे में ये सब पढ़कर कहीं आपको मोदी जी की याद तो नहीं आ रही है?



- कुश वैष्णव

आज हम करण जौहर और मोदीजी पर बात करेंगे। पहले हम बात करते हैं करण जौहर की। एक समय पर करण जौहर आदित्य चोपड़ा के दोस्त के रूप में जाने जाते थे। ddlj फ़िल्म में एक छोटा सा रोल भी किया और वहीं पर शाहरुख ख़ान और काजोल से दोस्ती की और बाद में कुछ कुछ होता है जैसी फ़िल्म बनाकर बॉलीवुड में और ऊँचा पद प्राप्त किया। करण जौहर बहुत फैशनेबल इंसान है। उनके कपड़े डिज़ाइनर से सिल कर आते हैं। एक ही दिन में आप करण को बार बार कपड़े बदल कर आते हुए देख सकते हैं। उनके अलहदा और महँगे कपड़े हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं।

करण जौहर को विदेशी लोकेशन बहुत पसंद है। वो हमेशा अपनी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में ही करते हैं। इसलिए साल में कई कई दिन विदेशों में ही रहते हैं। विदेशों में उनकी फिल्में लोकप्रिय भी रहीं है। NRI उनकी फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उन्होंने विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है। उनकी फिल्मों में महँगे महँगे सेट, बड़ी बड़ी स्टारकास्ट और बड़ी बड़ी बातें होती रहती है। इसी चकाचौंध को अपनी फिल्मों में दिखाकर वो दर्शकों को बेवक़ूफ़ बनाते है।

फ़िल्म में मनोरंजन के लिए करण जौहर धर्म और देशभक्ति का तड़का भी लगाते रहते हैं। जैसे कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी से ओम जय जगदीश हरे गवाना या कभी खुशी कभी ग़म में काजोल से राष्ट्रगान गवाना। करण जौहर अक्षर acronym या वाक्यों के लघु रूप का प्रयोग अधिकतर करते हैं। जैसे कभी खुशी कभी ग़म को K3G कहना, कुछ कुछ होता है को KKHH या स्टूडेंट ऑफ द ईयर को SOTY कहना।

आजकल करण जौहर पर आरोप भी लग रहा है कि वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने विरोधियों का मज़ाक उड़ाते है। उन्हें बार बार नीचा दिखाकर इंडस्ट्री से बाहर करना चाहते हैं। वो इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स मुक्त इंडस्ट्री का कोई अभियान भी चलाते है।


उन पर पिछले कुछ दिनों से एक गंभीर आरोप लगा है कि वो इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म फैलाते है। भले ही वो अपनी परिवार के लोगों को अपनी फिल्मों में लॉन्च नहीं करते लेकिन अपनी हर फ़िल्म की डील वो सिर्फ़ अपने दोस्तों के साथ ही करते हैं। अपने दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए फिल्में बनाते हैं। उनके बच्चों को लॉन्च करवाने के लिए फिल्में बनाते हैं जिसकी वजह से इंडस्ट्री के बाहर के सक्षम लोगों को मौका नहीं मिल पाता।

मुझे जो उनकी सबसे अच्छी बात लगती है वो ये कि करियर के लिए उन्होंने कभी शादी नहीं की। और हाँ करण जौहर अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं। आप अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी माँ के साथ वाली तस्वीरें देख सकते हैं। आज करण जौहर के बारे में इतना कुछ लिख दिया है। पोस्ट लम्बी हो गयी इसलिए मोदीजी के बारे में अगली बार बात करेंगे।