Showing posts with label लॉकडाउन. Show all posts
Showing posts with label लॉकडाउन. Show all posts

Friday, July 17, 2020

French govt to postpone pension reform talks until 2021- union



Paris, France: Negotiations between the French government and unions over controversial reform to the pensions system will be postponed until 2021 to focus on economic recovery in the wake of the COVID-19 crisis, the prime minister said on Friday.

The reform, pushed by President Emmanuel Macron and the single greatest revamp of the pension system since World War Two, was halted in its tracks in February by the pandemic. The proposal angered unions and brought thousands of people onto the streets at the turn of the year. The decision to push it back aims in part to ease those tensions as France grapples with the economic fallout from the coronavirus.

Prime Minister Jean Castex said the reform, which includes raising the retirement age by two years to 64, would not be scrapped. A deferment until after the 2022 presidential elections might defuse union and voter concerns but would undermine Macron's already-weakened credibility as a reformer. "I think it's extremely important in the quite exceptional circumstances in which our country finds itself, and which you are aware of, a health crisis that is not over, an economic crisis that has taken hold, it's very important to show the French people that dialogue exists, that it is by gathering around the table, by listening to each other, by respecting each other that we can hope to find collective understanding and an answer to the crisis." said Jean Castex.

The reform is central to Macron's ambition of creating a more flexible and competitive labour force. But trade unions argue that it will erode hard-earned benefits and leave pensioners worse off. 

"This corresponds to our desire to not make the pension reform a matter for the summer and the autumn, and rather to give ourselves time understand it and first see how we could be capable of responding to the fight against unemployment, the creation and retention of jobs, the fight against rising poverty and, most of all, making young people the priority." said Lurent Berger, Head of CFDT labour union.

Texas and Arizona ramp up measures as U.S. coronavirus cases shatter records



Texas and Arizona officials ramped up measures on Thursday as the United States reported at least 70,000 new COVID-19 cases, a record daily increase for the seventh time this month, according to a Reuters tally.

U.S. deaths are also rising and have recently reached the highest levels since early June, led by Arizona, California, Florida and Texas, according to the tally. There has been an upswing in COVID-19 cases across the American South and West after state and local officials started loosening economic and social restrictions aimed at slowing the spread of the virus.

Moreover, the rate of people testing positive among all those who are screened has exceeded 5% - a level above which health experts say is concerning - and was trending upward in some two dozen states over the past two weeks, according to data collected by Johns Hopkins University.
Arizona has registered the highest positivity rate, with nearly a quarter of everyone tested statewide found to be infected, followed by Florida at nearly 19%, South Carolina at 18% and Texas and Alabama each at 17%.

In Arizona, health officials announced a surge in available testing - up to 5,000 free tests a day - targeted in undeserved and high-need communities. More than half of all states - 30 out of 50 - have reported record one-day increases in cases this month. Infections are rising in almost all states, based on a Reuters analysis of cases the past two week compared with the prior two weeks.
The tally of known infections in Texas jumped by an all-time high of 10,791 cases statewide during the past 24 hours, and the state also reported a record 110 additional COVID-19 deaths, its fourth such daily benchmark this month. In Texas' Rio Grande Valley, officials are bringing in refrigerator trucks and authorities in Hidalgo County have requested additional help from funeral directors in other communities.

Authorities also organized give-aways of masks, hand sanitizer and food as residents struggle with both the health and economic crises. Nationally, the total number of cases surpassed 3.5 million, by far the highest number of any country in the world, and more than 137,000 Americans have died from the highly contagious respiratory illness to date.

Zuckerberg criticizes Trump virus response, Fauci implores young people to stay vigilant



California: The leading U.S. expert on infectious diseases, Dr. Anthony Fauci, on Thursday implored younger people to continue social distancing and other measures to curtail spread of the novel coronavirus, which has surged in some parts of the country.

"You have to have responsibility for yourself, but also a societal responsibility, that your getting infected is not just you in a vacuum, you're propagating a pandemic," he said in a live interview with Facebook Inc Chief Executive Mark Zuckerberg.
Social media platforms including Facebook, which in April removed "pseudoscience" as an option for advertisers, have been criticized for allowing the spread of misinformation about the pandemic, from bogus cures to wide-ranging conspiracy theories.
Zuckerberg criticized the administration of President Donald Trump for its response to the virus.

"It is clear that the trajectory of the US is significantly worse than many other countries, and that our government and this administration have been considerably less effective in handling this." New U.S. cases of COVID-19, the disease caused by the virus, have climbed to over 60,000 a day from daily totals under 20,000 in May. The median age of those infected has fallen by about 15 years as younger people, many of whom may show few symptoms of illness, are being infected, Fauci said.

He cautioned that even asymptomatic people can spread the coronavirus to others, increasing the likelihood that the virus could infect a more vulnerable person. Fauci said some states have moved forward with reopening even though they did not meet guidelines issued by the Centers for Disease Control and Prevention.
"We have to regroup," Fauci said, noting that some regions of the country are much less at risk than others. He urged people to wear face coverings, avoid crowds, maintain social distance and remember that being outdoors is always better than being indoors.
"We should be looking at public health measures as a vehicle or a gateway to getting the economy back," he said.

Thursday, July 16, 2020

Australia: Victoria state reports highest daily increase in Corona cases



Melbourne: Australia's second-most populous state of Victoria reported 317 new cases on Thursday, the state's highest one-day rise in infections and the country's largest since early April. 

Victoria has been isolated from the rest of the country for more than a week following a fresh outbreak of the disease. The 4.9 million residents in its capital, Melbourne, have been ordered to stay home except for essential business.

The record number of cases comes as the Australian government announced their plan to commit a further A$2 billion ($1.4 billion) into wage subsidy and training programs to counter rising unemployment in the country. That decision gives the first indication of how Prime Minister Scott Morrison plans to prop up the economy beyond September when a broader A$60 billion wage subsidy package is still due to expire. 
"Victorian situation is very concerning. But as the, I think the chief health officer in Victoria was remarking today, they are, I think, hopeful that what we're seeing is those figures starting to level out. I said yesterday that I thought this would still be at a high level for some time, but as the effects of the lockdown I think kick in, then hopefully we'll see those new case numbers fall. And so yes it is a big setback in Victoria."- said PM Scott Morrison.

Victoria premier Daniel Andrews said- "it is 317 new cases since we last updated you. Of those 317 new cases, 28 connected and known to be connected to contained outbreaks and complex cases, 289 of those are under investigation by our public health team. I'm very sad to have to report that there have been two further Victorians pass away, bringing the total number of deaths as a result of this virus to 29."

Wednesday, July 15, 2020

Brazilian researchers recall how they find coronavirus in waste water



Brazil: Researchers at the Federal University of Santa Catarina (UFSC) in Brazil, who had detected the presence of the novel coronavirus traces in the waste water samples collected from last November in the country, recalled the process of finding and offered the plan for the next step.

Their sewage water study in early July showed that sewage water samples from November 27 last year in Florianopolis, the capital and second largest city of the state of Santa Catarina, was found to contain COVID-19 traces. "Particles of the new coronavirus, SARS-CoV-2, were found in two samples of Florianopolis sewage collected on November 27, 2019," the research group said in a report published on the university's official website.

The finding is three months earlier than the first reported case in Brazil at the end of February, which arouses global concern.
The research team collected urban sewage samples in Florianopolis in six independent sampling events between October 2019 and March 2020.

"Results came back positive for SARS-CoV-2 for the first time for a sample from November 27. And tested samples from December, February and March all came back positive. Our study shows that novel coronavirus was already present in Brazil waste water in November 2019," said Gislaine Fongaro, co-author of the study.

At first, the researchers were skeptical of the result, so they conducted a second test with virus markers in different labs, repeated all data and tracked the virus genome. The test results are the same. Then, the research group also sequenced the full genome of the virus samples. The group leader, Patricia Stoco, a geneticist, said that they found the gene sequence of new coronavirus in samples based on the first phase of full genome sequencing.

Now, researchers have begun to look into older clinical samples taken from patients with similar symptoms of COVID-19, in order to further prove that the virus had existed last year. "If the sequencing results prove the virus is the new coronavirus, we can confirm COVID-19 clinical cases and novel coronavirus in sewage water were present earlier than the official record, which had circulated very early," she said.

Apart from Brazil, coronavirus had been scientifically identified in sewages in Spain and Italy collected on March 12 and December 18 respectively before the first confirmed cases were reported in Europe earlier this year.

'My kids are not guinea pigs': Los Angeles parent supports remote learning



Los Angeles, US: When Brenda Del Hierro realized her two children would be learning remotely in the fall, she was relieved. Even though she wanted them to go back to classrooms so she could resume her normal life, Brenda believes the risk of catching coronavirus is too great.

"I mean, I was excited for them to go back so I can go back to my normal life as well. But I mean, the risk outweighs everything. I can't risk my kids getting sick or possibly getting somebody else sick or their teachers or vice versa. It's not ideal to have them home, but it's what needs to happen. And I'm so thankful that that was the outcome."she said on Wednesday. Brenda was concerned they might bring the virus home to her mother in law, a breast cancer survivor who lives with the family in the Highland Park area of Los Angeles. 
After weeks of online learning in the spring, the 33-year-old homemaker is hoping for greater communication with teachers and other parents in the fall. She says one of the biggest challenges of home-schooling is keeping her 8-year-old son and 10-year-old daughter engaged.

"My daughter's easier, a little bit easier to motivate, she self-motivates herself, and for my son, it's harder to keep him just engaged. He suffers from ADHD. So, it's he's constantly losing track of what he's doing, or he gets distracted by the littlest thing or a sound from outside or whatever it may be." Del Hierro said she's bothered by the President Trump mandating for all schools in the country to open in the fall.

"I think he should really let the, let schools figure out what they need to do, and he should focus on himself and focus on running other things instead of worrying about the school districts. Everybody's need is different, and for him to really say, hey, schools, you know, teachers are irresponsible. They need to go back to school." said Del Hierro. "But my kids are not guinea pigs. I'm not going to send my kid to school to see if they're going to get COVID and to see if they're going to survive COVID. It's unfair to put that risk on our kids."

Del Hierro said she understands the social aspect of being at school physically, but prefers to have her children home until the school provides a plan for a safe return. Her 10-year-old daughter, Emma, says the school workload at home can be stressful, but thinks it will get improve in the fall.

"I feel like we get more work here than at school because it's not like something where we just go. And if we don't finish our work that time or that day, then we started out the next day," said Emma.

Tuesday, July 7, 2020

कोरोना से लड़ाई की पब्लिसिटी और सिस्टम की जमीनी हकीकत में फर्क जानना है तो इसे पढ़िए

- मृत्युंजय शर्मा
सबसे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि ये कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है, आप मेरे ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर देख सकते हैं कि मैं मोदी सरकार का समर्थक रहा हूं. लेकिन अब मुझे लगता है कि मोदी सरकार केवल मेकओवर कर रही है और केवल मीडिया हाउस को खरीद कर, टीवी और सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बना कर कैंपेन कर लोगों को मिसलीड कर रही है.

इसकी कहानी शुरू होती है, पिछले सोमवार से. पिछले सोमवार से पहले मेरी वाइफ को पिछले एक हफ्ते से फीवर आ रहा था. शायद किसी दवाई की एलर्जी हो गई थी, मेरे घर के पास के ही अस्पताल में ही उसका ट्रीटमेंट चल रहा था. अचानक से उसे कफ की प्रोबलम भी होने लगी. फिजीशियन ने सलाह की कि आप सेफ साइड के लिए कोरोना का टेस्ट करा लो. टीवी पर देख कर हमें लगता था कि कोरोना का टेस्ट बहुत आसान है और अमेरिका और इटली जैसे देशों से हमारे देश की हालत बहुत अच्छी है. सरकार ने सब व्यवस्था कर रखी है. इसी इंप्रेशन में हमने कोरोना का टेस्ट कराने की बात मान ली.

मुझे पता था कि सरकारी अस्पताल में इतनी अच्छी फेसिलिटी मिलती नहीं है, हमने कोशिश की कि कहीं प्राइवेट में हमारा टेस्ट हो जाए. हालांकि सभी न्यूज़ चैनल यह दिखा रहे थे कि सरकारी अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधाएं हैं, लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि प्राइवेट लैब में अटेंम्ट करता हूं. कोरोना के टेस्ट के लिए जितने भी प्राइवेट लैब की लिस्ट थी, मैंने वहां कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन वहां कांटेक्ट नहीं हो पाया. जहां कॉन्टेक्ट हो पाया, उन्होंने मना कर दिया कि वो कोरोना का टेस्ट नहीं कर रहे हैं. अब मेरे पास आखिरी ऑप्शन बचा था कि गवर्नमेंट की हैल्पलाइन से मदद लेते हैं. मैंने वहां कॉल किया. गवर्नमेंट का सेंट्रल हैल्पलाइन, स्टेट हैल्पलाइन और टोल फ्री नम्बर तीनों पर हमारी फैमली के तीनों व्यस्क लोग, मैं, मेरा भाई और मेरी वाइफ, हम तीनों इन हैल्पलाइन पर फोन लगातार मिलाते रहे. 

तकरीबन एक घंटे बाद मेरे भाई के फोन से स्टेट हैल्पलाइन का नंबर मिला. उस हैल्पलाइन से किसी सामान्य कॉल सेंटर की तरह रटा रटाया जवाब देकर कि आपको कल शाम तक आपको फोन आ जाएगा, वगैहरा कह कर फोन डिस्कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन मैंने बोला कि सिचुएशन क्रिटिकल है, अगर किसी पेशेंट को कोरोना है तो उसे जल्द से जल्द ट्रीटमेंट देना चाहिए, ऐसी सिचुएशन में हम आपकी कॉल का कब तक कॉल करेंगे. हमने उनसे पूछा कि टेस्ट का क्या प्रोसीजर होता है, कॉल के बाद क्या होता है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. मैं निराश हो चुका था.

मेरे पास डीएम गौतमबुद्ध नगर का फोन था. सुहास साहब, उनकी भी बहुत अच्छी ब्रांड है. उनको कॉल किया तो उनके पीए से बात हुई. मैंने उनको बताया कि मेरे घर में एक कोरोना सस्पेक्ट है और कोई भी नम्बर नहीं मिल रहा है, ये क्या सिस्टम बना रखा है, तो उनका कहना था कि इसमें हम क्या करें, ये तो हैल्थ डिपार्टमेंट का काम है तो आप सीएमओ से बात कर लो. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे सीएओ का नम्बर दे दो. उन्होंने कहा, मेरे पास सीएमओ का नंबर नहीं है. यह अपने आप में बड़ा ही फ्रस्टेटिंग था कि डीएम के ऑफिस के पास सीएमओ का नम्बर नहीं है, या डीएम के पीए को इस तरह से ट्रेन किया गया है कि कोई फोन करे तो उसे सीएमओ से बात करने को कहा जाए. 

बहुत आर्ग्युमेंट करने के बाद उन्होंने मुझे डीएम के कंट्रोल रूम का नंबर दे दिया कि आप वहां से ले लो. फिर मैं इतना परेशान हो चुका था कि डीएम के कंट्रोल रूम को फोन करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई, फिर मैंने खुद ही इंटरनेट पर नंबर ढूंढ कर निकाला. इसके बाद मैंने सीएमओ को कॉल किया. सीएमो को कॉल करने के बाद वहां से भी कोई सही जवाब नहीं मिला, उन्होंने कहा, इसमें हम क्या कर सकते हैं आप 108 पर एंबुलेंस को कॉल कर लो. और एंबुलेंस को ये बोलना कि हमें कासना ले चलो. वहीं हमने कोरोनावायरस का आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है. जबकि मीडिया में दिन रात यह देखने को मिलता है कि नोएडा में कोरोना के इतने बड़े-बड़े अस्पताल हैं, फाइव स्टार आइसोलेशन वार्ड हैं वगैहरा लेकिन फिर भी उन्होंने हमें ग्रेटर नोएडा में कासना जाने को कहा. 

फिर बहुत मुश्किल से 108 पर कॉल मिला और फिर घंटे भर की जद्दोजहद के पास 108 के कॉलसेंटर पर बैठे व्यक्ति ने एक एंबुलेंस फाइनल करवाया. जब मेरे पास एंबुलेंस आई उस समय रात के 10 बज चुके थे. मैं शाम के सात बजे से इस पूरी प्रक्रिया में लगा था. यूपी का लॉ एंड ऑर्डर देखते हुए रात के दस बजे मैं अपनी वाइफ को अकेले नहीं जाने दे सकता था. मेरे घर में 15 महीने की एक छोटी बेटी भी है और घर में केवल एक मेरा एक भाई ही था जिसे बच्चों की केयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, फिर भी मैं अपनी बच्ची को उसके पास छोड़कर वाइफ के साथ एंबुलेंस में बैठ गया और वहां से आगे निकले.

आगे बढ़ने के बाद ड्राइवर ने बोला कि हम ग्रेटर नोएडा नहीं जा सकते, मुझे खाना भी है, मैंने चार दिन से खाना नहीं खाया और वो बहुत अजीब व्यहवार करने लगा. फिर वो हमें किसी गांव में ले गया, वहां से उसने अपना खाना और कपड़ा लिया और फिर वहां से दूसरा रूट लेते हुए हमें वो ग्रेटर नोएडा लेकर गया. हमें गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में हमें ले जाया गया. वहां एक कम डॉक्टर मिलीं जो ट्रेनी ही लग रहीं थीं, उन्होंने दूर से ही वाइफ से पूछा कि आपको क्या सिमटम हैं, वाइफ ने अपने सिमटम बताए, तो उन्होंने कहा कि आप दोनों को कोरोना का टेस्ट करना पड़ेगा. रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी. और अगर आप कोरोना का टेस्ट करवाते हैं तो आपको आईसोलेट होना पड़ेगा. 

मैंने कहा कि मेरे लिए यह संभव नहीं है, मेरी 15 महीने की बच्ची है, मुझे वापस जाना पड़ेगा, आप बस मुझे वापस भिजवा दो. उन्होंने कहा कि हम वापस नहीं भिजवा सकते हैं. और अगर आप आइसोलेट नहीं होना चाहते हैं तो आप यहीं कहीं बाहर रात गुजार लो सुबह देख लेना आप कैसे वापस जाओगे. यह लॉकडाउन की सिचुएशन की बात है जिसमें कोई भी आने जाने का साधन सड़क पर नहीं मिलता है. 

अचानक से उन्होंने किसी को कॉल किया और उधर से किसी मैडम से उनकी बात हुई और उन्होंने फोन पर कहा कि नहीं हम हस्बैंड को नहीं जाने दे सकते क्योंकि वो भी एंबुलेंस में साथ में आए हैं. मैंने उनसे कहा कि 48 घंटे तो मेरा भाई मैनेज कर लेगा लेकिन आप पक्का बताइए कि 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि हां 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी आप अपना सैंपल दे दो. रात को ही हमारी सैंपलिंग हो गई और फिर से हमें एंबुलेंस में बिठाला गया. 

एंबुलेंस में हमें तीन और सस्पेक्ट्स के साथ बिठाला गया और इसके पूरे चांस थे कि अगर मुझे कोरोना नहीं भी होता और उन तीनों में से किसी को होता, तो मुझे और मेरी बीवी को भी कोरोना हो जाता. एक एबुंलेंस में पांच लोगों को पास-पास बिठाया गया. उनकी सैंपलिंग भी हमारे आस-पास ही हुई थी. इसके बाद हमें वहां से दो तीन किलोमीटर दूर एससीएसटी हॉस्टल मे आइसोलेशन में ले जाया गया. 

मेरी सैंपलिंग होने के बाद भी ना मुझे कोई ट्रैकिंग नंबर दिया गया, ना मेरा कोई रिकॉर्ड मुझे दिया गया कि मैं कहां हूं मेरे पास कोई जानकारी नहीं थी. इसके पास मेरी वाइफ को लेडीज वार्ड भेज दिया गया और मुझे जेंट्स वार्ड. जेंट्स और लेडीज़ दोनों का वॉशरूम कॉमन था. जब मुझे मेरा रूम दिया गया तो वहां चारपाई पर बेडशीट के नाम पर एक पतला सा कपड़ा पड़ा हुआ था और दूसरा कपड़ा मुझे दिया गया और बोला गया कि आप पुराना बेडशीट हटा कर ये बिछा लेना. 

रात के एक बज रहे थे, जो खाना मुझे दिया गया वो खराब हो चुका था, लेकिन मैंने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया मैं बिना खाए वैसे ही सो गया. उसके बाद मैं सुबह उठा मुझे फ्रेश होना था, मैं नीचे गया और हाथ धोने के लिए साबुन मांगा. मुझे जवाब मिला कि पानी से ही हाथ धो लेना. सैनिटाइजेशन के नाम पर जीरो था वो आइसोलेशन सेंटर. चारों तरफ कूड़ा फैला पड़ा था. 

मुझे एक -दो घंटे कह कर पूरे दिन साबुन का इंतजार करवाया गया लेकिन मुझे साबुन नहीं मिला. इस चक्कर में ना मैंने खाना खाया औ ना मैं फ्रेश हो पाया. मैंने सोचा कि केवल 48 घंटे की बात है, काट लेंगे. अगले दिन जब मैं फिर गया साबुन मांगने तो फिर मुझे आधे घंटे में साबुन आ रहा है कह कर टाल दिया गया. करीब 12 बजे मेरी उनसे बहस हो गई तो उन्होंने अपने लिक्विड सोप में से थोड़ा सा मुझे एक कप में दिया तब जाकर मैं फ्रेश हो पाया और मैंने खाना खाया. 

वहां बिना कपड़ों और सफाई के हालत खराब हो रही थी, 48 घंटे के बाद मैं पूछने गया तो मुझे बताया कि इतनी जल्दी नहीं आती है रिपोर्ट 3-4 दिन इंतजार करना होगा. वहां उन्होंने बाउंसर टाइप कुछ लोग भी बिठा रखे हैं ताकि कोई ज्यादा सवाल जवाब ना करे. वहां मैंने देखा कि वहां चाहें आप नेगेटिव हो या पॉजिटिव हो किसी की भी 7-8 दिन से पहले रिपोर्ट नहीं आती है. 

हर हाल में मरना है, सरकार आपके लिए वहां कुछ नहीं कर रही है. केवल आपको आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया जाता है कि केवल सरकार की नाकामी छिप जाए. देट्स इट. वहां पर 80% लोग जमात और मरकज वाले और उनके संपर्क वाले लोग थे. उनका भी यही हाल था. उनकी भी रिपोर्ट नहीं बताई जा रही थी. करीब 72 घंटे बाद जब मैंने दोबार पूछा कि मेरी रिपोर्ट नहीं आ रही है तो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि हमें नहीं पता होता है कि आपकी रिपोर्ट कब आएगी. हमें केवल इतना पता है कि आपको यहां से जाने नहीं देना है जब तक आपकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है. मुझे लग रहा था कि उनके पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी, कोई ट्रैकिंग की व्यवस्था नहीं थी. जो पहले आ रहा था वो बाद में जा रहा था, जो बाद आ रहा था वो पहले जा रहा था. 

मैंने दोबारा डीएम के नंबर पर कॉल करना शुरू किया, फिर वो स्विच ऑफ हो गया और फिर वो आज तक वो नंबर बंद है, शायद नंबर बदल लिया है. फिर मैंने नोएडा के सीएमओ को कॉल करना शुरू किया, उन्होंने कॉल नहीं उठाया. मैंने मैसेज किया कि मेरी 15 महीने की बेटी है जो मदर फीड पर है और फिलहाल मेरे भाई के साथ अकेली है, मुझे आपसे मदद चाहिए. लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया. मुझे समझ नहीं आताा कि कोरोनावायरस के इतने क्रूशियल समय में आप कैसे 5-6 दिन में रिपोर्ट दे सकते हैं! 

सीएमओ ने मेरा मैसेज पढ़ा और फिर मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया. फिर मैंने डिप्टी सीएमओ को भी कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा. मैंने काफी हाथ-पैर मारे, मेरा फ्रस्ट्रेशन बहुत बढ गया था. एक डॉक्टर आते हैं वहां नाइट ड्यूटी पर, उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं हैं यहां पर मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता, आप मुझसे कल सुबह बात करना. मेरे साथ ही एक और लड़का आइसोलेट हुआ था, गंदगी और गर्मी के कारण वो कल मेरे सामने बेहोश हो गया. कोई उसे उठाने, उसे छूने के लिए, उसके पास जाने को राजी नहीं था. वहां किसी भी पेशेंट की तबियत खराब हो रही थी तो कोई उसके पास नहीं जा रहा था. अगर किसी को फीवर है तो पैरासिटामोट देकर वार्ड के अंदर चुपचाप सोने को कहा जा रहा था. सीढियों के पास इतना कूड़ा इकठ्ठा हो रहा था कि बदबू के मारे खड़ा नहीं हुआ जा रहा था. सब केवल अपनी औपचारिकता कर रहे थे वहां. बड़े अधिकारी जो वहां विजिट कर रहे थे वो बाहर से ही बाहर निकल जा रहे थे, अंदर आकर हालात जानने की कोशिश किसी ने नहीं की.

आखिरकार कल शाम तक जब मेरी रिपोर्ट नहीं आई और मेरे साथ वालों की आ गई तो मैंने उनसे फिर पूछा कि मेरी रिपोर्ट क्यों नहीं आई अभी तक. क्यों कोई ट्रेकिंग सिस्टम नहीं है, क्यों किसी को कुछ पता नहीं है. तो उनका वही रटा रटाया जवाब मिला कि हम केवल आइसोलेट करके रखते हैं, हमें इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है. जब रिपोर्ट आएगी आप तभी यहां से जाओगे.

इसके बाद मेरी वाइफ का फोन आया कि उन्होंने सुना है कि लेडीज को कहीं और शिफ्ट कर रहे हैं, किसी और जगह ले जाएंगे. मैं अपनी वाइफ के साथ नीचे गया और पता चला कि लेडीज को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी वाइफ को अकेले नहीं जाने दूंगा. वरना अगर इन्हें कुछ भी होता है तो आप रेस्पोंसिबल होगे. फिर उन्होंने मेरी बात मानी और कहा कि आपको भी इनके साथ भेज देंगे और फिर उन्होंने मुझे बाहर बुला लिया. बाहर बुलाने के बाद में उन्होंने मेरे हाथ में पर्ची पकड़ाई कि ये इस वार्ड से उस वार्ड में आपका ट्रांसफर स्लिप है. 

मैंने पर्ची को देखा तो उसमें पहली लाइन में मुझे लिखा दिखा कि "मृत्युंजय कोविड -19 नेगेटिव". इस पर मैंने उनसे कहा कि अरे जब मेरी रिपोर्ट आई हुई है तो आप मुझे दूसरे वॉर्ड में क्यों भेज रहे हो. इस पर उन्होंने मेरे हाथ से पर्ची ले ली और कहा कि शायद कोई गलती हो गई है. इतने गैरजिम्मेदार लोग हैं वहां पर. फिर उन्होंने क्रॉसवेरिफाई किया और बाहर आकर कहा कि हां आपकी रिपोर्ट आ गई है. आपकी रिपोर्ट नेगेटिव है. आपकी वाइफ की रिपोर्ट नहीं आई है. इन्हें जाना पड़ेगा. आप इस एंबुलेंस में बैठो, आपकी वाइफ दूसरी एंबुलेंस में बैठेंगी. 

मैंने उनसे सवाल किया कि मेरी वाइफ की सैंपलिंग मेरे से पहले हुई थी तो ऐसा कैसे पॉसिबल है कि मेरी रिपोर्ट आ गई लेकिन मेरी वाइफ की नहीं आई? मैंने सोचा ज़रूर कुछ गलती है. मैंने एंबुलेंस रुकवा दी कि मैं बिना जानकारी के नहीं जाने दूंगा. फिर वो दो स्टाफ के साथ अंदर गए और फिर कुछ देर बाद बाहर आकर बताया कि हां आपकी वाइफ का भी नेगेटिव आया है. वहां कोई प्रोसेस, कोई सिस्टम नहीं है, जिसके जो मन आ रहा है वो किए जा रहा है. किसी को नहीं पता कि चल क्या रहा है. फिर उन्होंने कहा कि आप दोनों अब घर जा सकते हो. वापस आते हुए भी एंबुलेंस में पांच और लोग साथ में थे. 

वहां हाइजीन की खराब स्थिति के कारण पूरे चांस हैं कि अगर आपको कोरोना नहीं भी है आइसोलेशन वार्ड या एंबुलेंस में आपको कोरोना हो जाए. अगर आपको कोरोना नहीं भी है तो आप वहां से नहीं बच सकते हो. पहले एंबुलेंस ड्राइवर ने हमें कहा कि वो नोएडा सेक्टर 122 हमें छोड़ देगा. लेकिन हमें निठारी छोड़ दिया गया. हमसे कहा गया कि आप यहां पर वेट करो , मैं दूसरी सवारी को छोड़ने जा रहा हूं. 102 नंबर की गाड़ी आएगी वो आपको लेकर जाएगी.

वहां आधा घंटा इंतजार करने के बाद जब मैंने वापस कॉल की और पूछा कि कब आएगी गाड़ी किया तो उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी यहीं तक की थी. आगे आप देखो. फिर हम वहां और खड़े रहे. लगभग आधा घंटा और बीता और बीता और जो एंबुलेंस का ड्राइवर हमें छोड़ कर गया था वो वापस लौटा. हमें वहीं खड़ा देख कर रुक गया. कहने लगा कि अरे बाबूजी मैं क्या करुं मैं तो खुद परेशान हूं चार दिन से खाना नहीं खाया है, हालत खराब है. मेरे सामने ही उसने वीड मारी और कहने लगा कि 12 से ऊपर हो रहे हैं आप काफी परेशान हो, मैं आपको छोड़ देता हूं.

एंबुलेंस ड्राइवर अपने दो-तीन साथियों के साथ एंबुलेंस में बैठा और फिर वो रात के 1 बजे मेरी सोसाएटी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ही वो मुझे छोड़ कर चला गया. यह कहानी बहुत कम करके मैंने बताई है कि क्या सिस्टम जमीन पर है और क्या मीडिया में दिखता है. जब आप ग्राउंड लेवल पर आते हो तो कोई रेस्पोंसिबल नहीं है आपकी हैल्थ के लिए, आपकी सिक्योरिटी के लिए, आपके कंसर्न के लिए और आपकी जान के लिए.

अहमदाबाद का ऐसा हाल तो पूरे गुजरात में कैसा होगा? पढ़िए एक बड़े संस्थान के पत्रकार की आपबीती



अहमदाबाद. 44 वर्षीय उमेश अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता..12 मई को उनका टेस्ट हुआ जिसमें वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. 11 मई को जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ महसूस हुई तो मेरी बहन शेफ़ाली उन्हें पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गई. आनंद सर्जिकल अस्पताल को कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद नगर निगम ने कोविड-19 के मरीज़ों के लिए सूचीबद्ध किया था. यह काफ़ी जाना माना अस्पताल है. शेफ़ाली ने मुझे अस्पताल से ही फ़ोन किया और सारी जानकारी दी. 

मैंने आनंद सर्जिकल अस्पताल में फोन किया तो पता चला कि भले ही यह अस्पताल कोरोना मरीज़ों के लिए हो लेकिन उनके पास अभी तक कोई आइसोलेशन रूम नहीं है.उनके पास वेंटिलेटर भी नहीं है और डॉक्टर भी नहीं, जो कोरोना मरीज़ों का इलाज कर सकें. मैंने शेफ़ाली से कहा कि वो किसी और अस्पताल में जाने की कोशिश करे. उसने एक के बाद एक कई अस्पतालों से संपर्क किया लेकिन कोई भी अस्पताल उमेश को शुरुआती इलाज देने के लिए भी तैयार नहीं हुआ.

पास में ही एक दूसरा अस्पताल था, जिसने उमेश के सांस ना ले पाने की जांच के लिए सीने का एक्स-रे किया. एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक उमेश की छाती में कफ़ जमा हो गया था. मेरी बहन शेफ़ाली भारत की एक जानी-मानी आईटी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वो कुबेरनगर के छारानगर में अपने परिवार के साथ रहती है. यह इलाक़ा मुंबई के धारावी का छोटा प्रारूप है.हम छारानगर में एक साथ पले-बढ़े. कुछ वक़्त बाद मैं दूसरे इलाक़े में शिफ़्ट हो गया लेकिन शेफ़ाली ने छारानगर में ही रहने का फ़ैसला किया.

मेरे बहनोई और बहन ने छारानगर के नवकोली इलाक़े में अपना मकान बनाया था. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी खुशाली ने कुछ वक़्त पहले ही बारहवीं की परीक्षा दी थी और वो नीट की तैयारी कर रही थी. छोटी बेटी उर्वशी 15 साल की है. उर्वशी ने दसवीं की परीक्षा दी है. एक्स रे की रिपोर्ट मिलने के बाद शेफ़ाली ने मुझे फोन किया और कहा कि रेडियोलॉजिस्ट को आशंका है कि उमेश को कोरोना संक्रमण है.

इससे कुछ दिन पहले, मैंने कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार की समग्र तैयारियों पर रिपोर्ट तैयार की थी और स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे और अहमदाबाद सिविल अस्पताल के तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक जीएच राठौड़ का साक्षात्कार भी किया था.उन दोनों का कहना था कि महामारी से निपटने के लिए उनकी ओर से पूरी तैयारी है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास अच्छी गुणवत्ता के वेंटिलेटर हैं और अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उनके पास ट्रेंड स्टाफ़ भी हैं. 

शेफ़ाली से बात करते हुए मेरे दिमाग़ में तुरंत ये बात कौंधी. मैंने शेफ़ाली से कहा कि वो उमेश को प्राइमरी इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर जाए. और मैंने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को फ़ोन कर दिया.साथ ही वहां के डॉक्टरों से भी बात कर ली. उन्होंने कहा कि वे मरीज़ को देख लेंगे और अगर ज़रूरत लगी तो वो उसे भर्ती भी कर लेंगे. छाती का एक्स रे देखने के बाद उमेश को पहले सस्पेक्टेड वॉर्ड में रखा गया और उसके बाद उसे कोरोना वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया.

उमेश के और बेहतर इलाज के लिए मैंने उप मुख्यमंत्री नितिनभाई से बात की. वो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उन्होंने सारी बात सुनी और असरवा के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वे उमेश का ध्यान रखें.लेकिन इतनी सारी कोशिशों के बावजूद डॉक्टरों ने उमेश की हालत बिगड़ने की कोई सूचना नहीं दी और मंगलवार को उसे आईसीयू में शिफ़्ट कर दिया गया. मैं सरकारी अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर परेशान था तो मैंने स्टरलिंग अस्पताल में संपर्क किया. ये अस्पताल ख़ासतौर पर कोरोना मरीज़ों के लिए नामित किया गया है. वहां से मुझे जवाब मिला कि यह अस्पताल भरा हुआ है. इसके बाद मैंने एचसीजी अस्पताल को संपर्क किया. वहां से भी यही जवाब मिला कि अस्पताल फ़ुल है. इसके बाद चंदखेड़ा के एसएमएस अस्पताल से जवाब मिला कि वो सिविल अस्पताल से लौटे मरीज़ को अपने यहां भर्ती नहीं करेंगे, ये उनके नियमों के ख़िलाफ़ है.

इसके बाद तपन अस्पताल, सीआईएमएस अस्पताल, नारायणी अस्पताल में तो किसी ने फ़ोन कॉल तक का जवाब नहीं दिया. एक-एक करके मैंने ना जाने कितने प्राइवेट अस्पतालों में फोन किया लेकिन पूरे शहर में एक बेड नहीं मिला. मैंने अपने कुछ पत्रकार दोस्तों को फ़ोन किया. क्राइम रिपोर्टर, हेल्थ रिपोर्टर सभी को. उन्होंने भी मेरे लिए भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली.

12 मई और 13 मई को हमारी लाख कोशिशों के बावजूद हमें किसी भी अस्पताल में एक बेड नहीं मिला. कहीं कोई कमरा खाली नहीं था. इसके बाद मैंने शहर के मेयर को संपर्क किया.उन्होंने कहा कि किसी प्राइवेट अस्पताल में इस समय बेड मिल पाना बहुत मुश्किल है लेकिन वो सिविल अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट से बात करेंगी और उन्हें कहेंगे कि वे उमेश का अच्छी तरह से इलाज करें. हालांकि उस वक़्त भी उमेश की हालत ख़राब थी और वो ऑक्सीजन पर ही थे.इससे पहले कि उमेश को लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर शिफ़्ट किया जाता मुझे डॉक्टर कमलेश उपाध्याय की तरफ़ से एक फोन आया. उन्होंने बताया कि उमेश की सांस अभी स्थिर नहीं हो पा रही है इसलिए उसे वेंटिलेटर पर शिफ़्ट कर रहे हैं. 

वीडियो कॉल के ज़रिए उन्होंने मुझे उमेश को दिखाया. जो ऑक्सीजन लेने के लिए संघर्ष कर रहा था. वो बोल भी नहीं पा रहा था. अपने पति का यह हाल देख मेरी जीएम बहन शेफाली दिन ब दिन टूटती जा रही थी...वो डरी हुई थी और कमज़ोर हो गई थी. परिवार के कई सदस्य पास में ही रहते हैं लेकिन कोई भी उससे मिलने नहीं जा सकता था. उसे ढांढस ही दे सके. वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अकेली थी. दोनों बेटियां लगातार अपने पिता के वापस आने के लिए प्रार्थना कर रही थीं.

शेफ़ाली को लगा कि उसे भी अपना चेकअप करवा लेना चाहिए क्योंकि वो उमेश के सीधे संपर्क में थी. शेफ़ाली को हाई ब्लड प्रेशर है और वो डायबिटिक भी है.उसने हेल्पलाइन 104 पर फ़ोन किया ताकि वो भी अपना टेस्ट करवा सके. मैंने कई अधिकारियों को शेफ़ाली के टेस्ट के लिए फ़ोन किया लेकिन मेरे किसी भी फ़ोन कॉल का कोई नतीजा नहीं निकला. अगले तीन दिन तक भी उसका टेस्ट नहीं हो सका. हम बहुत डरे हुए थे. लेकिन सरकारी अधिकारी जवाब नहीं दे रहे थे तो उसके बाद हमने फ़ैसला किया कि हम कोरोना संक्रमण जांच के लिए नामित प्रयोगशालाओं में से किसी एक में शेफ़ाली का टेस्ट करवा लेते हैं.

निजी अस्पतालों में परीक्षण रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी सर्कुलर अभी तक आया नहीं था. लैब वालों ने टेस्ट करने के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन मांगा. मैंने अपने इलाक़े घाटलोदिया के एक प्राइवेट डॉक्टर से पर्चा बनवा लिया था. इसके बाद लैब टेक्नीशियन ने बताया कि सरकार ने उन्हें अब कोई भी सैंपल स्वीकार नहीं करने का आदेश दिया है.

प्राइवेट लैब जाने से एक दिन पहले ही शेफ़ाली पास के ही अर्बन हेल्थ सेंटर गई थी. वहां जाकर उसे सिर्फ़ लंबी कतार देखने को मिली थी. वहां स्टाफ़ का कोई शख़्स नहीं था जो टेस्ट कर रहा हो. वो वापस लौट आई और उसके बाद उसने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराने के बारे में सोचा लेकिन अंत में टेस्ट वहां भी नहीं हो सका.

उसके साथ जो कुछ हो रहा था उसने मुझे मजबूर कर दिया कि मैं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट करूं और इन सारे हालातों के बारे में बताऊं. हालांकि मेरा ट्वीट कई बार री-ट्वीट हुआ लेकिन हमें वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. कुछ पत्रकार दोस्तों की मदद से 15 मई को शेफ़ाली का टेस्ट हो गया. अगले दिन हमे टेस्ट के रिज़ल्ट भी मिल गए. टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक़, शेफ़ाली और उसकी छोटी बेटी उर्वशी का सैंपल पॉज़िटिव आया था. हमने तय किया कि हम उसे इलाज के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल भेजेंगे

16 मई की शाम के क़रीब चार बजे शेफ़ाली को साइंस सिटी रोड स्थित सीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अस्पताल जाने के रास्ते में जब हम सिविल हॉस्पिटल के सामने से गुज़र रहे थे तभी एक रिश्तेदार ने मुझे फ़ोन किया और कहा क्या मैं उमेश की हालत के बारे में एकबार मालूम कर सकता हूं.मैंने उन्हें बताया कि मैं सुबह से डॉक्टरों से संपर्क करके उमेश की हालत जानने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे रहा है. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें कहीं से सूचना मिली है कि आज सुबह ही उमेश की मौत हो गई.

मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा था, मैं सोच तक नहीं पा रहा था, कुछ भी कर तक नहीं पा रहा था. मैं एंबुलेंस के पीछे-पीछे था और मैं अपनी कार को रोक नहीं सकता था. मैंने डॉक्टर कमलेश उपाध्याय को फ़ोन किया. लेकिन उन्होंने कुछ भी बता कर नहीं दिया. इसके बाद मैंने कुछेक और लोगों को भी कॉल किया. मैंने डॉक्टर मैत्रयी गज्जर को फ़ोन किया, उन्होंने पुष्टि की कि उमेश ने शनिवार की सुबह अपनी आख़िरी सांस ली थी.

मेरे लिए सबसे मुश्किल था अपनी बहन को ये बताना कि उसका पति मर चुका है. उसका मृत शरीर घंटों से यूं ही बिना किसी की निगरानी में रखा हुआ है. एंबुलेंस उसे वापस घर नहीं ले जाने वाली थी और कोई भी निजी साधन उपलब्ध नहीं था. ना ही मैं उसे अपनी कार में बैठने दे सकता था. ऐसे में उसका घर जाना एक बड़ी मुश्किल थी. मैंने किसी तरह एक स्कूटर का इंतज़ाम किया और उसे घर लौटने को कहा. मैं उसके पीछे-पीछे था. जब वो घर पहुंची तो उसे उमेश की मौत के बारे में पता चला.

महज़ तीन दिनों में कोरोना वायरस ने उसके पूरे घर को बिखेर दिया था. मैं जो 20 सालों से इस शहर में पत्रकार हूं. राज्य के बड़े नामचीन और प्रभावशाली लोगों तक पहुंच है, अपनी बहन के पति को अहमदाबाद जैसे बड़े और महत्वपूर्ण शहर की बदइंतजामी के चलते नहीं बचा पाया..उमेश की मौत के 20 दिन बाद तक मुझे ये नहीं पता चल सका कि उसे क्या इलाज दिया गया और उसकी मौत कब हुई. डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए आख़िरी प्रयास के तौर पर क्या किया. कौन सा वेंटिलेटर इस्तेमाल किया गया था. सिविल अधिकारी उमेश के खोए हुए मोबाइल, सिम कार्ड और उसकी कलाई घड़ी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दे सके.

इस घटना के बारे में जब मैंने लोगों को बताया तो लगभग हर किसी ने यही कहा कि सोचो अगर ऐसा तुम्हारे साथ हो रहा है तो उनका क्या जो बेहद सामान्य लोग हैं. उन लोगों के बारे में सोचो जो किसी बड़े ओहदे वाले आदमी को नहीं जानते, उन लोगों के साथ क्या कुछ हो रहा होगा?अहमदाबाद में कई पॉज़िटिव केस हैं. हर रोज़ कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है और उसी के साथ बेड की उपलब्धता घट रही है. मौजूदा समय में सिर्फ़ उन लोगों की जांच हो रही है जिनमें लक्षण दिख रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि जिस किसी का भी टेस्ट हो रहा है उसे बेड और डॉक्टर दोनों की ज़रूरत है लेकिन शहर में ना तो अतिरिक्त बेड हैं और ना ही डॉक्टर.

अहमदाबाद में जो हालात अभी हैं वो डराने वाले हैं. मैं ख़ुद कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को भुगत चुका हूं और अब कोशिश कर रहा हूं कि दूसरों की मदद कर सकूं. उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा सकूं. बहुत से लोग मदद के लिए फ़ोन करते हैं. अहमदाबाद में इस तरह की लाचारी और बेचारगी हर रोज़ देखने को मिल रही है. बहुत से लोग हैं जो घर पर ही मर गए क्योंकि उन्हें बेड नहीं मिले. कोरोना वायरस ने परिवारों को बिखेर दिया है. शेफ़ाली की तरह कइयों के परिवार बिखर गए होंगे. और ऐसा लगता है कि सरकार को समझ ही नहीं आ रहा कि वो इन परिस्थितियों को कैसे संभाले. हम सभी अच्छे इलाज के हक़दार हैं और गरिमापूर्ण मौत के भी.

बहरहाल शेफ़ाली को 18 मई को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया. पांच दिन चले इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं शेफ़ाली की 15 वर्षीय बेटी उर्वशी हमारी आंटी के साथ घर पर ही थी. वहीं खुशाली, जिसका टेस्ट नेगेटिव आ गया था, वो इन दिनों घर से दूर अकेली रह रही थी. तीनों 23 मई को मिलीं और तबसे अपनी ज़िंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं. शेफ़ाली वर्क फ्रॉम होम शुरू करने की कोशिश कर रही है.

Friday, July 3, 2020

JEE Main 2020 and NEET 2020 exam postponed to September



New Delhi: JEE Main 2020 and NEET 2020 exam dates have been postponed to September. The JEE Main 2020 will be held between September 1 to 6, JEE Advanced will be held on September 27 and NEET 2020 exam date is now September 13.
HRD Minister Ramesh Pokhriyal had set up a committee on July 2 to review the situation for conducting the examinations which recommended the postponement. Parents and students had begun rallying against the National Testing Academy to clarify on NEET exam date 2020 and for JEE Main 2020 news.

Pokhriyal was expected to announce a decision on the revised JEE Main 2020 and NEET 2020 exam dates right after his address at FitIndiaTalks. However, he only announced during the talk that a decision on the exam dates will be made in the next few hours and appealed to the students to be patient. Pokhriyal said that a panel will review the situation for conducting medical and engineering entrance exams NEET 2020 and JEE Main 2020 exams.

Students were particularly seeking a decision after the Telangana government postponed all the Common Entrance Tests (CETs) in the state. The medical entrance exam NEET 2020 was scheduled for July 26 and engineering entrance exam JEE Main 2020 was slated to be held from July 18 to 23.
Reports suggest several parents of aspiring doctors and engineers have also begun writing to the examination council seeking postponement of NEET 2020 and JEE Mains 2020 in the wake of lockdown extension in several states. A letter was said to be written by India Wide Parents Association to the HRD citing reasons why they believe the examinations should be postponed. “This doesn’t affect the lives of only students, it will have a direct impact on the health and safety of the whole nation considering the nature of the Coronavirus,” the letter reportedly read.

Meanwhile, the NTA has also reportedly received requests from parents of students in the Gulf countries to either postpone NEET 2020 or set up international test centres there. Given the international travel restrictions, they argued that their children will have to travel in an evacuation flight or in a chartered flight arranged by authorities to appear for the exams.
A TNN report suggests nearly 4,000 such Indian students from the Gulf with a majority hailing from Kerala have moved the Supreme Court on July 2 with the appeal to get the NEET 2020 exam postponed or direct NTA to set up centres there. Over 15 lakh applications are reportedly received for NEET 2020 examinations held to shortlist undergraduate medical and BDS courses.

A similar plea has reportedly also been filed before the Kerala High Court but was denied by the bench. Another report though suggests some Indian students are in favour of retaining the original NEET 2020 UG exam date of July 26.

ICAI CA exam July 2020 is another major exam that students are awaiting clarity on. As per the latest development, the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) told the Supreme Court (SC). The institute sought time till July 10 to contact the centres and assess if the ICAI exam July 2020 can be conducted.
After the Central Board of Secondary Education had cancelled the pending the CBSE Class 10 and Class 12 board exams and the ICSE had followed suit, the Centre had urged the NTA to consider modifying the academic calendar for JEE and NEET too.

The CBSE and ICSE boards will now evaluate students based on exams conducted earlier in February and March, and as per the internal assessments. CBSE 10th and 12th board exam results are likely to be declared around July 15. Meanwhile, as per the new guidelines issued by the government, all schools and colleges have been ordered to remain shut till July 31.

ऑनलाइन क्लास: फ़ीस के बहाने स्कूलों की इस लूट पर ताली और थाली बजाएं या गरबा करें?


- रमेश पराशर

कोरोना की चपेट में आने के बाद के ‘लॉक डाउन’ ने लोगों को आर्थिक रूप से बेहद तोड़कर रख दिया है ! ग़रीब तो सबसे ज़्यादा मार झेले हैं मगर ‘मिडिल क्लास’ भी कम तबाह नहीं हुआ है ! वो चाहे छोटा या मझोला व्यापारी हो या नौकरीपेशा ! GST और नोटबंदी ने वैसे भी कमर तोड़ रखी थी ! 

अब “लुटेरों” ने भी लूटना शुरु कर दिया है ! यूँ तो देश में ‘शिक्षा तंत्र’ जाने कब से ICU में भर्ती करने लायक कर दिया गया है, मगर प्राइवेट सेक्टर ने इस समय भी धॉंधली की हदें पार करते डकैतों की तरह “लूट” पर उतर आई हैं ! सरकारों की अनदेखी से यही शक होता है कि परोक्ष रूप से, उनकी सहमती से तो नहीं हो रहा ? पतनशील सरकारें हमेशा जन भावनाओं का तिरस्कार करतीं हैं ? 

“सेंट ज़ोसेफ” देश का जाना माना प्राइवेट शिक्षा संस्थान है, ( इस तरह के कई और प्राइवेट संस्थाएँ भी हैं ) एक वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, ये शिक्षा संस्थान फ़ीस के नाम पर विशुद्ध लूट पर उतर आया है, जब कि स्कूल बंद है और बच्चे ‘ऑन लाइन’ किसी तरह ‘लस्टम पस्टम’ पढ़ाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं ! इनके फ़ीस के बहाने लूट की बानगी देखिये -
1 - स्कूल मेन्टनेन्स फ़ीस 
2 - लायब्रेरी फ़ीस 
3 - गेम्स एण्ड स्पोर्ट फ़ीस 
4 - इलेक्ट्रिसिटी फ़ीस 
5 - को- करिकुलर एक्टिविटी फ़ीस 
6 - रिपेयर एण्ड मेंटेनेन्स फ़ीस 
7 - एक्टिविटी फ़ीस 
8 - डेवलेपमेंट फ़ीस 
9 - ‘स्कूल-एप’ फ़ीस ( पढ़ाते ‘ज़ू मेप’ और ‘डोजो एप’ से जो पूरी दुनियाँ में फ़्री है ) 

जब बच्चे अपने घरों में रहकर ‘ऑन लाइन’ फ़्री एप से पढ़ रहे हैं, स्कूल बंद हैं, लायब्रेरी खुल नहीं रही, स्पोर्ट खेले नहीं जा रहे, स्कूल की बिल्डिंग यथावत खडी है, कोई रिपेयर नहीं, किसी तरह की कोई एक्टिविटी नहीं हो रही, बिजली केवल प्रिंसिपल के कमरे में ही जल रही होगी ? तब “इस उस” बहाने मोटी फ़ीस वसूलना शुद्ध ‘लूट’ नहीं तो और क्या है ? 


मिडिल क्लॉस के बारे में एक नेता को किसी चैनल पर कहते सुना था, एक वीडियो में - “मिडिल क्लॉस कुल 4 करोड़ हैं देश में ! ये लोअर क्लॉस की तरह सड़कों पर तो उतरते नहीं? घरों में बैठकर बकवास करते रहते हैं ! ये होते कौन हैं अपनी मॉंगे माँगने वाले ?” - ये औक़ात है मिडिल क्लास की ! वैसे भी ताली, थाली बजाकर और सड़कों पर गरबा करके कोरोना से लड़ने की मूर्खतापूर्ण बानगी देकर अपनी बौद्धिक हैसियत का प्रदर्शन तो कर ही चुके हैं ! देखना यह है कि लोग, सेंट ज़ोसेफ संस्था द्वारा लूटे जाने का विरोध कर के शासन, प्रशासन और सरकारों को उनकी कुंभकरणी नींद से जगायेंगे ? या फिर ताली, थाली बजाकर गरबा करेंगे ?